ETV Bharat / city

रीट पर बवाल: परीक्षा स्थगित होने की सूचना का CM के OSD ने किया खंडन, बाद में बोर्ड ने कहा- 25 अप्रैल के बजाय 20 जून को होगी परीक्षा - ओएसडी लोकेश शर्मा

25 अप्रैल को प्रस्तावित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा स्थगित होने को लेकर शनिवार को शाम से रात तक कई बार घटनाक्रम तेजी से बदले. आखिरकार नोडल एजेंसी ने रात को कहा कि रीट 25 अप्रैल के बजाए 20 जून को होगी.

REET-2021, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, Rajasthan News
राजस्थान में रीट को लेकर बनी असमंजस की स्थिति
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 11:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) के स्थगित होने के मामले को लेकर शनिवार शाम से लेकर रात तक सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ. पहले परीक्षा स्थगित होने की जानकारी शाम को अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. दावा ये भी किया गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर 25 अप्रैल को होने वाली रीट के स्थगित होने की जानकारी दी है. सीएम के ट्वीट के साथ रीट स्थगित होने की सूचना देखते ही देखते सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर वायरल होने लगी. इसमें ये भी दावा किया गया कि रीट परीक्षा 25 अप्रैल के बजाए 20 जून या जुलाई के पहले सप्ताह में हो सकती है.

REET-2021, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, Rajasthan News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने किया ट्वीट

पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: 3 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती इस जानकारी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सीएम की ओर से ऐसा कोई ट्वीट करने के दावों का खंडन किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर लोकेश शर्मा ने लिखा कि ये फर्जी और अनुचित रूप से छेड़खानी कर तैयार किया गया है और इसे शरारतपूर्वक प्रचारित किया जा रहा है. कृपया भ्रमित ना हो. अगर रीट को लेकर कोई भी निर्णय लिया जाता है तो उसकी आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी. हालांकि, इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद रीट की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक प्रेस नोट जारी किया, जिसमें बताया गया कि 25 अप्रैल को होने वाली रीट की तिथि में बदलाव किया गया है. बोर्ड ने रीट करवाने की नई तारीख 20 जून घोषित की है.

पढ़ें: अजमेर: रंगों का पर्व इस बार भी रहेगा फीका, व्यापारियों की बढ़ी चिंता की लकीरें

बता दें कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा पहले 25 अप्रैल को होनी थी. इसके लिए करीब 16 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन करवाया है. 25 अप्रैल को महावीर जयंती होने के कारण जैन समाज के लोग इसकी तारीख में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं. अब इसकी तारीख में बदलाव होने पर जैन समाज के लोगों ने खुशी जताई है.

जयपुर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) के स्थगित होने के मामले को लेकर शनिवार शाम से लेकर रात तक सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ. पहले परीक्षा स्थगित होने की जानकारी शाम को अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. दावा ये भी किया गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर 25 अप्रैल को होने वाली रीट के स्थगित होने की जानकारी दी है. सीएम के ट्वीट के साथ रीट स्थगित होने की सूचना देखते ही देखते सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर वायरल होने लगी. इसमें ये भी दावा किया गया कि रीट परीक्षा 25 अप्रैल के बजाए 20 जून या जुलाई के पहले सप्ताह में हो सकती है.

REET-2021, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, Rajasthan News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने किया ट्वीट

पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: 3 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती इस जानकारी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सीएम की ओर से ऐसा कोई ट्वीट करने के दावों का खंडन किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर लोकेश शर्मा ने लिखा कि ये फर्जी और अनुचित रूप से छेड़खानी कर तैयार किया गया है और इसे शरारतपूर्वक प्रचारित किया जा रहा है. कृपया भ्रमित ना हो. अगर रीट को लेकर कोई भी निर्णय लिया जाता है तो उसकी आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी. हालांकि, इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद रीट की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक प्रेस नोट जारी किया, जिसमें बताया गया कि 25 अप्रैल को होने वाली रीट की तिथि में बदलाव किया गया है. बोर्ड ने रीट करवाने की नई तारीख 20 जून घोषित की है.

पढ़ें: अजमेर: रंगों का पर्व इस बार भी रहेगा फीका, व्यापारियों की बढ़ी चिंता की लकीरें

बता दें कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा पहले 25 अप्रैल को होनी थी. इसके लिए करीब 16 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन करवाया है. 25 अप्रैल को महावीर जयंती होने के कारण जैन समाज के लोग इसकी तारीख में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं. अब इसकी तारीख में बदलाव होने पर जैन समाज के लोगों ने खुशी जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.