जयपुर. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. कोरोना के कहर की तस्वीरें जैसे-जैसे सामने आ रही है, वैसे-वैसे अब वो परिवार भी दहशत में है, जिनके अपने विदेशों में रहते हैं.
जयपुर के वैशाली नगर में रहने वाली सोनम जाकड़ का बेटा और बहू काम के सिलसिले में सिंगापुर में रह रहे हैं. बीते साल ही चेन्नई से सिंगापुर शिफ्ट हुए अपने बच्चों की फिक्र में जयपुर में होने के बावजूद भी सोनम का दिल और दिमाग वहीं हैं. कोरोना वायरस की वजह से उन्हें हमेशा चिंता सताती रहती है, और मन में एक डर रहता है.
बेटे की सताती है चिंता...
सोनम जाकड़ की तरह ही निवारू रोड निवासी महावीर प्रसाद पारीक को भी अपने बच्चों की चिंता सता रही है. उनकी बेटी अमेरिका जबकि बेटा लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं. चूंकि दोनों ही जगह कोरोना वायरस से हालात खराब है. ऐसे में जब उनसे फोन पर बात होती है, तो उनकी तकलीफ भी वो बयां करते हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए, उन्हें इंडियन एंबेसी के जरिए संपर्क कर सहायता पहुंचाने की मांग की.
यह भी पढ़ें- Corona Positive चिकित्सक के परिवार को समय पर नहीं मिल रहा खाना, VIDEO के माध्यम से सुनाई व्यथा
जयपुर के ही अग्रज कानोडिया ने भी सरकार से देश से बाहर रह रहे उनके बच्चों की सहायता और सुरक्षा करने की अपील की. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के बच्चे यूके, कनाडा, यूएस में मौजूद हैं. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा. जिनके पास मूलभूत आवश्यकता पूरी करने के लिए पैसे तक नहीं है.
वीडियो कॉल से जुड़े हैं तार...
हालांकि इन परेशान परिवारों के अपने उन्हें वीडियो कॉल कर समय-समय पर ढांढस बंधाते रहते हैं. जयपुर के अक्षय पारीक फिलहाल इंग्लैंड में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते वो बीते 14 दिनों से घर में कैद हैं. वहीं सरकार सख्त है और नियमों की पालना नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान भी तय है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउनः सब्जियों और फलों के दामों में लगातार गिरावट, बाजार से ग्राहक गायब
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में उनके परिजन काफी चिंतित है. लेकिन उन्होंने अपने परिजनों से चिंता नहीं करने की बात कही. लोग घबराए हुए हैं, उन्हें डर है कि उनका कोई अपना कोरोना वायरस की चपेट में ना आ जाए.ऐसे में सभी कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं. साथ ही ये दुआएं कर रहे हैं कि दुनिया को कोरोना से जल्द मुक्ति मिले.