जयपुर. प्रदेश में 1 जुलाई से सभी थानों में परिवाद ऑनलाइन दर्ज करने का सर्कुलर जारी कर दिया गया है. ऑनलाइन परिवाद दर्ज करने के फैसले को डीजीपी ने महत्वपूर्ण फैसला बताया है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए ही यह बड़ा कदम साबित होगा. यह सुविधा शुरू होने के बाद परिवादी किसी भी स्थान से ऑनलाइन अपनी शिकायत सीसीटीएनएस पर दर्ज करवा सकता है. डीजीपी ने कहा कि इसको लेकर पूरी टीम काम कर रही है और भविष्य में इसके अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है.
डीजीपी ने बताया कि ऑनलाइन परिवाद दर्ज होने पर परिवादी को उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए परिवाद नंबर मिलेगा और उस नंबर के आधार पर परिवादी उसके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में पुलिस द्वारा कार्रवाई की वर्तमान जानकारी हासिल कर पाएगा. डीजीपी ने कहा कि ऑनलाइन दर्ज होने वाले परिवादों को देखने के लिए हर थाने में एक टीम सुबह और शाम को सीसीटीएनएस को जांचेगी. इसके बाद दर्ज शिकायत के निस्तारण के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया जाएगा.