ETV Bharat / city

Committee verification in Rajasthan BJP : भाजपा में संगठन विस्तार के साथ सत्यापन का काम भी जारी - जयपुर खबर

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा ने निचले स्तर तक संगठन के विस्तार की कवायद तेज कर दी है. बूथ स्तर तक भाजपा ने 21 सदस्य सक्रिय समिति के गठन का काम तो कर लिया लेकिन धरातल पर यह समितियां हैं, इसका सत्यापन पार्टी कर रही है. मतलब पार्टी इस मामले में अपनों पर भी आंख बन्द कर विश्वास करने से बच रही है. वेरिफिकेशन (Committee verification in Rajasthan BJP) के लिए भी दो स्तरीय व्यवस्था की गई है.

Committee verification in Rajasthan BJP
Committee verification in Rajasthan BJP
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 8:57 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भाजपा के 51 हजार 9 बूथ हैं. हर बूथ पर 21 सदस्य सक्रिय समिति का गठन 31 दिसंबर तक करना था, लेकिन और पार्टी का दावा है कि गठन का यह काम सभी मंडलों में लगभग कंप्लीट हो चुका है. प्रदेश नेतृत्व ने जिलों और मंडलों से मिली इस जानकारी को सही तो मान लिया लेकिन जो सूची मंडलों से प्रदेश नेतृत्व तक पहुंची है उसका अब सत्यापन करवाया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश नेतृत्व में जिला और मंडल स्तर पर अल्पकालिक विचारकों को भेजा है, जो इन बूथ समितियों का फिजिकली सत्यापन करेंगे.

मंडलों में भेजे गए अल्पकालीन विस्तारक फिजिकली रूप से बूथ इकाइयों के वेरिफिकेशन का काम कर रहे हैं. जबकि पार्टी मुख्यालय से फोन कॉलिंग के जरिए सूची में शामिल सदस्यों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसके लिए पार्टी ने हर बूथ पर जो कमेटी का गठन हुआ है, उसमें शामिल पदाधिकारियों के नाम और फोन नंबर भी मंगाए है. इन नंबरों पर फोन कर यह पता लगाया जा रहा है कि वास्तव में क्या इनकी नियुक्ति हो गई है.

पढ़ें- Gehlot Demanded Ban on Election Rallies : चुनाव नहीं टाले जा सकते, लेकिन निर्वाचन आयोग राजनीतिक पार्टियों की रैलियों पर तो रोक लगाए

इससे पार्टी यह तय कर पाएगी की जो कमेटिया गठित हुई है वह धरातल पर काम कर रही है या नहीं, और जहां कमी है उसे समय रहते दुरुस्त कर लिया जाएगा. सक्रिय बूथ समिति का सत्यापन फरवरी तक पूर्ण होना है तो वहीं 6 अप्रैल तक पार्टी को पन्ना प्रमुख बनाने का काम भी कंप्लीट करना है.

बूथ अध्यक्षों के फोटो के साथ किया था सत्यापन

प्रदेश भाजपा ने जब सभी बूथ अध्यक्षों की घोषणा हुई थी तो हर जिला इकाई से उनके क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के फोटो और फोन नंबर सहित पूरी डिटेल मंगाई थी. उस दौरान भी पार्टी ने फोन कॉल के जरिए वेरिफिकेशन (Committee verification in Rajasthan BJP) का काम किया था और संबंधित क्षेत्र के विस्तारकों के जरिए भी यह काम किया था.

क्यों पड़ी डबल सत्यापन की आवश्यकता

एक कहावत है दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है और भाजपा पूर्व में दौर से गुजर चुका है. इसीलिए इस बार इस काम में पूरी सक्रियता बरती जा रही है. पहले भी जब संगठन के विस्तार को लेकर दावा हुआ था तब कई जगह यह बात सामने आई थी कि जिलों में अधिकतर बथों पर अध्यक्ष ही नहीं बने. कई जगह बूथ कार्यकारिणी के नाम पर कागजी कार्रवाई की गई लेकिन इस बार इन्हीं बातों से बचने के लिए पार्टी के स्तर पर ही अपनों के द्वारा भेजी गई सूची का भी डबल स्तर पर वेरिफिकेशन (Committee verification in Rajasthan BJP) किया जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान में भाजपा के 51 हजार 9 बूथ हैं. हर बूथ पर 21 सदस्य सक्रिय समिति का गठन 31 दिसंबर तक करना था, लेकिन और पार्टी का दावा है कि गठन का यह काम सभी मंडलों में लगभग कंप्लीट हो चुका है. प्रदेश नेतृत्व ने जिलों और मंडलों से मिली इस जानकारी को सही तो मान लिया लेकिन जो सूची मंडलों से प्रदेश नेतृत्व तक पहुंची है उसका अब सत्यापन करवाया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश नेतृत्व में जिला और मंडल स्तर पर अल्पकालिक विचारकों को भेजा है, जो इन बूथ समितियों का फिजिकली सत्यापन करेंगे.

मंडलों में भेजे गए अल्पकालीन विस्तारक फिजिकली रूप से बूथ इकाइयों के वेरिफिकेशन का काम कर रहे हैं. जबकि पार्टी मुख्यालय से फोन कॉलिंग के जरिए सूची में शामिल सदस्यों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसके लिए पार्टी ने हर बूथ पर जो कमेटी का गठन हुआ है, उसमें शामिल पदाधिकारियों के नाम और फोन नंबर भी मंगाए है. इन नंबरों पर फोन कर यह पता लगाया जा रहा है कि वास्तव में क्या इनकी नियुक्ति हो गई है.

पढ़ें- Gehlot Demanded Ban on Election Rallies : चुनाव नहीं टाले जा सकते, लेकिन निर्वाचन आयोग राजनीतिक पार्टियों की रैलियों पर तो रोक लगाए

इससे पार्टी यह तय कर पाएगी की जो कमेटिया गठित हुई है वह धरातल पर काम कर रही है या नहीं, और जहां कमी है उसे समय रहते दुरुस्त कर लिया जाएगा. सक्रिय बूथ समिति का सत्यापन फरवरी तक पूर्ण होना है तो वहीं 6 अप्रैल तक पार्टी को पन्ना प्रमुख बनाने का काम भी कंप्लीट करना है.

बूथ अध्यक्षों के फोटो के साथ किया था सत्यापन

प्रदेश भाजपा ने जब सभी बूथ अध्यक्षों की घोषणा हुई थी तो हर जिला इकाई से उनके क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के फोटो और फोन नंबर सहित पूरी डिटेल मंगाई थी. उस दौरान भी पार्टी ने फोन कॉल के जरिए वेरिफिकेशन (Committee verification in Rajasthan BJP) का काम किया था और संबंधित क्षेत्र के विस्तारकों के जरिए भी यह काम किया था.

क्यों पड़ी डबल सत्यापन की आवश्यकता

एक कहावत है दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है और भाजपा पूर्व में दौर से गुजर चुका है. इसीलिए इस बार इस काम में पूरी सक्रियता बरती जा रही है. पहले भी जब संगठन के विस्तार को लेकर दावा हुआ था तब कई जगह यह बात सामने आई थी कि जिलों में अधिकतर बथों पर अध्यक्ष ही नहीं बने. कई जगह बूथ कार्यकारिणी के नाम पर कागजी कार्रवाई की गई लेकिन इस बार इन्हीं बातों से बचने के लिए पार्टी के स्तर पर ही अपनों के द्वारा भेजी गई सूची का भी डबल स्तर पर वेरिफिकेशन (Committee verification in Rajasthan BJP) किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.