जयपुर. कमिश्नर प्रदीप कुमार विधानसभा में व्यस्त होने के चलते क्लास लेने नहीं पहुंचे. लेकिन अन्य विषयों की क्लास का आयोजन हुआ, जिसमें 100 से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया. पहले दिन इंग्लिश, राजस्थान कला एवं संस्कृति और भारतीय इतिहास को पढ़ाया गया.
निशुल्क कोचिंग 600 घंटों तक चलेगी, जिसमें आरएएस के सभी विषय पढ़ाएं जाएंगे. स्टूडेंट्स ने कहा कि आरएएस की निशुल्क कोचिंग से बहुत मदद मिलेगी. क्योंकि ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग सेंटर की मोटी रकम नहीं दे पाते हैं. इसलिए उन स्टूडेंट्स को कोचिंग से मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस कोचिंग में सभी विशेषज्ञ पढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के 290 राजकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के 267 पद रिक्त, मंत्री ने खाली पदों के जल्द भरने की कही बात
आपको बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने 211 स्टूडेंट्स का एंट्रेंस एग्जाम लिया था, जिसमें कोचिंग के लिए 130 स्टूडेंट्स का चयन किया गया. इस कोचिंग में कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ भारतीय संविधान का विषय पढ़ाएंगे. झुंझुनू में कलेक्टर क्लास की तर्ज पर जयपुर में कमिश्नर क्लास शुरू की गई है, जो स्टूडेंट्स के लिए निशुल्क होगी.