जयपुर. कोरोना लॉकडाउन से जयपुर, जोधपुर, कोटा की छः नगर निगम के चुनाव फिलहाल संभव नहीं है. राज्य चुनाव आयोग ने भी तीनों जगह के नगर निगम चुनाव के तारीख बढ़ाने के लिए शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया है. आयोग के अधिवक्ता अरबी माथुर के प्रार्थना पत्र में हाईकोर्ट से पूर्व के 18 मार्च का आदेश को संशोधित करने और चुनाव की तारीख बढ़ाने के लिए आग्रह किया गया है.
आयोग ने कहा है कि 3 मई तक लॉकडाउन है, सरकारी मशीनरी इस महामारी को नियंत्रण करने में लगी है. लॉकडाउन के बाद कुछ समय सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में भी लगेगा, ऐसे हालातों में अदालत के 18 मार्च के आदेश के अनुसार जोधपुर, जयपुर, कोटा नगर निगम के चुनाव संभव नहीं है. इसलिए अदालत राज्य चुनाव आयोग को इन छह नगर निगम के चुनाव करवाने के लिए 31 अगस्त तक का समय दें. वहीं चुनाव आयोग के इस प्रथानपत्र पर आगामी दिनों में सुनवाई होगी.
पढ़ेंः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 306 अनाधिकृत वाहन जब्त, धारा 144 के उल्लंघन पर 18 व्यक्ति गिरफ्तार
दरअसल हाईकोर्ट ने सतीश शर्मा की याचिका में सरकार को प्रार्थना पत्र पर जयपुर. जोधपुर, कोटा में 5 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव को 17 अप्रैल से छह सप्ताह की अवधि तक के लिए स्थगित कर दिया था. साथ ही यह भी कहा था कि सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीख बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा सकते हैं. हाईकोर्ट के आदेशानुसार जून के प्रथम सप्ताह में पूरी हो रही है. ऐसे में आयोग ने हाईकोर्ट में प्रथानपत्र दिया है.
बता दें कि जयपुर नगर निगम बोर्ड 25 नवंबर को भंग हुआ था. वह दिसंबर में चुनाव होने थे परिसीमन के बाद जयपुर में 91वार्ड से बढ़ाकर 150 कर दिए गए थे. चुनाव होते इससे पहले राज्य सरकार ने जयपुर कोटा और जोधपुर में दो-दो नगर निगम बना दिए. फरवरी-मार्च में नए वार्डों का परिसीमन कर दिया गया. इसके तहत जयपुर ग्रेटर निगम में 150 वार्ड और हेरिटेज निगम में 100 वार्ड के अधिसूचना जारी की गई. 5 अप्रैल को चुनाव होते लेकिन कोर्ट के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए है.