ETV Bharat / city

Commercial LPG Price Drops: सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं दी गई कोई राहत - Rajasthan Commercial LPG Cylinder Rate

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें घटाई (LPG cylinder price) गई हैं. 19 किलो के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम 126. 50 रुपए कम किए गए.

Commercial LPG Price Drops
सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 10:57 AM IST

जयपुर. जून माह के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. वाणिज्यिक सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की (Commercial LPG Price Drops) है. 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में 126.50 रुपये कम किए गए हैं. महीने की शुरुआत में इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले मई माह में ही कम्पनियों ने करीब 3 बार कीमतों में इजाफा किया था. बढ़े हुए दाम आज से लागू कर दिए गए हैं. दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी गई है. राजस्थान में 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 1006.50 रुपये में मिल रहा है.

जयपुर में ये होगा दाम: 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर (Rajasthan Commercial LPG Cylinder Rate) आज यानी 1 जून को जयपुर में 126.50 पैसे कम हुआ है. इससे अब जयपुर में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2,238 रुपए में मिलेगा. वहीं महानगरों की बात करें तो नई दिल्ली में इसके दाम अब 2,219 रुपए, कोलकाता में 2,322 रुपए, मुंबई में इसके दाम अब 2171 रुपए और चैन्नई में इसके दाम 2373 रुपए हैं.

पढ़ें-Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के रेट्स आउट, चेक करें अपने शहर के दाम

मई में 3 बार बदले दाम: मई में कॉमर्शियल एलपीजी के दाम सबसे पहले 1 मई को बढ़ाए गए थे. तब राजधानी में इसके दाम 102.50 रुपए बढ़े थे. घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) के दाम महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई. 7 मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 9-10 रुपये सस्ता हुआ था. 19 मई को कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के रेट में करीब 8 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और घरेलू गैस के दामों में करीब 3 रुपए बढ़ाए गए थे.

जयपुर. जून माह के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. वाणिज्यिक सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की (Commercial LPG Price Drops) है. 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में 126.50 रुपये कम किए गए हैं. महीने की शुरुआत में इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले मई माह में ही कम्पनियों ने करीब 3 बार कीमतों में इजाफा किया था. बढ़े हुए दाम आज से लागू कर दिए गए हैं. दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी गई है. राजस्थान में 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 1006.50 रुपये में मिल रहा है.

जयपुर में ये होगा दाम: 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर (Rajasthan Commercial LPG Cylinder Rate) आज यानी 1 जून को जयपुर में 126.50 पैसे कम हुआ है. इससे अब जयपुर में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2,238 रुपए में मिलेगा. वहीं महानगरों की बात करें तो नई दिल्ली में इसके दाम अब 2,219 रुपए, कोलकाता में 2,322 रुपए, मुंबई में इसके दाम अब 2171 रुपए और चैन्नई में इसके दाम 2373 रुपए हैं.

पढ़ें-Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के रेट्स आउट, चेक करें अपने शहर के दाम

मई में 3 बार बदले दाम: मई में कॉमर्शियल एलपीजी के दाम सबसे पहले 1 मई को बढ़ाए गए थे. तब राजधानी में इसके दाम 102.50 रुपए बढ़े थे. घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) के दाम महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई. 7 मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 9-10 रुपये सस्ता हुआ था. 19 मई को कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के रेट में करीब 8 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और घरेलू गैस के दामों में करीब 3 रुपए बढ़ाए गए थे.

Last Updated : Jun 1, 2022, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.