ETV Bharat / city

जयपुर: निर्माणाधीन इमारत की खुदाई के दौरान ढही दीवार, मलबे में दबे 2 मजदूर - Jaipur News

जयपुर में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान की खुदाई के दौरान एक दीवार ढह गई. हादसे में 2 मजदूर मलबे के नीचे दब गए. मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने दोनों को मलबे से बाहर निकालकर SMS अस्पताल में भर्ती करवाया.

2 laborers buried under debris,  Collapsed wall during excavation in Jaipur
मलबे में दबे 2 मजदूर
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:12 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की खुदाई कार्य के दौरान पड़ोस के मकान की दीवार के गिर जाने से एक हादसा घटित हुआ. हादसे में 2 मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें मलबे के नीचे से बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

मलबे में दबे 2 मजदूर

हादसे के समय दीवार के पास दो ही मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे. मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने आसपास रहने वाले लोग और राहगीरों की सहायता से मलबे के नीचे दबे हुए दोनों मजदूरों को बाहर निकाला और सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया.

पढ़ें- जानलेवा लापरवाही!...जयपुर में सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, दो लोग गंभीर घायल

जानकारी के अनुसार अशोक नगर थाना इलाके के रमेश मार्ग में निर्माणाधीन इमारत में काम के दौरान अचानक से पास के मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई. इस दौरान वहां खुदाई का काम कर रहे दो मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और साइट पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने राहगीरों की मदद से मलबे में दबे हुए दोनों मजदूरों को बाहर निकाला.

हादसे की सूचना पर अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल मजदूरों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि गहरी खुदाई करने के कारण पड़ोस की दीवार की नींव कमजोर हो गई और दीवार ढहने से यह हादसा घटित हुआ. फिलहाल, अशोक नगर थाना पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की खुदाई कार्य के दौरान पड़ोस के मकान की दीवार के गिर जाने से एक हादसा घटित हुआ. हादसे में 2 मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें मलबे के नीचे से बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

मलबे में दबे 2 मजदूर

हादसे के समय दीवार के पास दो ही मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे. मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने आसपास रहने वाले लोग और राहगीरों की सहायता से मलबे के नीचे दबे हुए दोनों मजदूरों को बाहर निकाला और सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया.

पढ़ें- जानलेवा लापरवाही!...जयपुर में सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, दो लोग गंभीर घायल

जानकारी के अनुसार अशोक नगर थाना इलाके के रमेश मार्ग में निर्माणाधीन इमारत में काम के दौरान अचानक से पास के मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई. इस दौरान वहां खुदाई का काम कर रहे दो मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और साइट पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने राहगीरों की मदद से मलबे में दबे हुए दोनों मजदूरों को बाहर निकाला.

हादसे की सूचना पर अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल मजदूरों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि गहरी खुदाई करने के कारण पड़ोस की दीवार की नींव कमजोर हो गई और दीवार ढहने से यह हादसा घटित हुआ. फिलहाल, अशोक नगर थाना पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.