जयपुर. राजधानी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के चार आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. जयपुर के गुनहगारों को कोर्ट ने सजा देने के बाद अब इस फैसले का सभी ने एक स्वर में स्वागत किया है. कांग्रेस और बीजेपी या फिर सामाजिक संगठन सभी ने इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस फैसले का स्वागत किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर बम ब्लास्ट हुआ था तब सोनिया गांधी भी आई थीं. उस वक्त हम लोग साथ में थे, करीब 71 लोग मारे गए थे. सीएम ने कहा कि ज्यूडिशियरी में प्रोसेस करने में ग्यारह साल लग गए. उन्होंन कहा कि न्याय में वक्त लगा लेकिन मैं समझता हूं कि सही निर्णय हुआ है. हमें इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए और ऐसे लोगों को सबक मिलना चाहिए जो हिंसा में विश्वास रखते हैं.
दरअसल, जयपुर की एक विशेष अदालत ने साल 2008 के जयपुर सीरियल विस्फोट मामले में दोषी चार आतंकवादियों को मौत की सजा सुनाई है. इस विस्फोट में 71 लोगों की मौत हो गई थी और 185 लोग घायल हो गए थे. न्यायाधीश अजय कुमार ने शाम 4.15 बजे पर फैसला सुनाना शुरू किया था.
पढ़ें-11 साल बाद मिला इंसाफ: जयपुर के गुनहगारों को 'सजा-ए-मौत'
वहीं बुधवार को विशेष न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने विस्फोट के पांच आरोपियों में से चार को दोषी करार दिया था. ये विस्फोट जयपुर में 13 मई, 2008 को आठ जगहों पर हुए विस्फोटों ने जयपुर को दहला दिया था. यह विस्फोट चांदपोल गेट, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार व सांगानेरी गेट पर हुए। यह 12 से 15 मिनट के भीतर हुए थे.