जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रवासियों के आवागमन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने समीक्षा करते हए कहा कि लॉकडाउन के कारण फंसे हुए जिन प्रवासियों और श्रमिकों ने आवागमन के लिए पंजीयन करवाया है. उन्हें ई-पास प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आए.
इसके लिए ई-पास के सिस्टम को और बेहतर बनाएं. जिन प्रवासी और श्रमिकों को ई-पास प्राप्त हो गए हैं, उन्हें ट्रेनों के माध्यम से भेजने के लिए समय पर सूचना दी जाए. जिससे वे ट्रेन के शेड्यूल के अनुसार निर्धारित स्टेशन पर पहुंच सकें.
पढ़ेंः प्रवेश रोकने नहीं, व्यवस्थित आवागमन के लिए की गई सीमाएं सील: CM गहलोत
अंतर जिला आवागमन के लिए थाने, एसडीएम कार्यालय दे सकेंगे पास
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी, मृत्यु या अत्यावश्यक कार्यों को लेकर पास की प्रक्रिया को और सुगम बनाएं. ऐसे मामलों में सहानुभूति पूर्वक जल्द से जल्द पास जारी करें, जिससे लोगों को अनावश्यक पीड़ा नहीं झेलनी पड़े.
अत्यावश्यक कार्य होने पर अंतर जिला आवागमन के लिए ई-पास के साथ-साथ ऑफलाइन पास की प्रक्रिया शुरू की जाए. इसके लिए संबंधित थाने और एसडीएम कार्यालय को अधिकृत किया जाए. साथ ही यह व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए कि लोगों को थाने और एसडीएम कार्यालय नहीं जाना पडे़, उन्हें मोबाइल के माध्यम से ही पास प्राप्त हो जाए.
श्रमिकों को संबल देना जरूरी
गहलोत ने कहा कि करीब 50 दिन से चल रहे लॉकडाउन से उपजी परिस्थितियों के कारण श्रमिक रोजगार और घर नहीं पहुंच पाने की पीड़ा के कारण तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं. इन श्रमिकों को संबल दिया जाना जरूरी हैं.
रेलवे से समन्वय कर बढ़वाएं ट्रेनों की संख्या
मुख्यमंत्री ने कहा कि फंसे हुए श्रमिकों और प्रवासियों को जल्द से जल्द उनके गृह स्थानों पर सुरक्षित पहुंचाया जा सके, इसके लिए भारतीय रेलवे से समन्वय कर ट्रेनों की संख्या बढ़वाई जाए. साथ ही जिन स्थानों की दूरी कम है, वहां बसों से लोगों को उनके गृह स्थान भिजवाया जाए. इनकी स्क्रीनिंग और क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही नहीं हो. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का होम या संस्थागत क्वॉरेंटाइन सुनिश्चित किया जाए.
पढ़ेंः अजमेर: जाटिया गांव में 1 और नसीराबाद कस्बे में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में कर्फ्यू
वीसी में ये अफसर हुए शामिल
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अति. मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, अति. मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल, अति. मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अभय कुमार और सूचना और जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.