ETV Bharat / city

मोदी के नाम चिट्ठी...'लॉकडाउन के चलते देश भर में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचने का एक मौका जरूर दें'

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:44 PM IST

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत वैश्विक महामारी कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग कोने में फंसे लोगों को एक बार उनके घर जाने के लिए छूट देने की मांग किए हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू होते हुए गहलोत ने यह जानकारी दी.

jaipur news  cm gehlot wrote to pm modi  people trapped in lockdown
गहलोत का मोदी के नाम चिट्ठी...

जयपुर. गहलोत ने अपनी वीसी में कहा कि आज विभिन्न राज्यों में बहुत से लोग लॉकडाउन के चलते अपने घर-परिवार से दूर फंसे हुए हैं. वे चाहते हैं कि एक बार वे अपने घर परिवार के बीच पहुंचे और परिजनों से मिलें. क्योंकि ऐसा नहीं होने पर माहौल खराब हो रहा है.

गहलोत का मोदी के नाम चिट्ठी...

गहलोत ने कहा कि ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि कम से कम इस माहौल में एक छूट इसके लिए सबको मिले. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ये लोग जब अपने परिवार के बीच चले जाएंगे तो कुछ दिन बाद इन्हें भी अपने आप को इस माहौल में ढलने करने का अनुभव मिल जाएगा और उनमें आत्मविश्वास भी आएगा.

यह भी पढ़ेंः गहलोत के मॉडिफाइड लॉकडाउन में 20 अप्रैल से इन सेवाओं में मिलेगी छूट..पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं क्यों, प्रधानमंत्री जी इस बारे में विचार नहीं कर रहे. जबकि प्रदेश सरकारों ने इस बारे में कई बार आग्रह किया है.

जयपुर. गहलोत ने अपनी वीसी में कहा कि आज विभिन्न राज्यों में बहुत से लोग लॉकडाउन के चलते अपने घर-परिवार से दूर फंसे हुए हैं. वे चाहते हैं कि एक बार वे अपने घर परिवार के बीच पहुंचे और परिजनों से मिलें. क्योंकि ऐसा नहीं होने पर माहौल खराब हो रहा है.

गहलोत का मोदी के नाम चिट्ठी...

गहलोत ने कहा कि ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि कम से कम इस माहौल में एक छूट इसके लिए सबको मिले. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ये लोग जब अपने परिवार के बीच चले जाएंगे तो कुछ दिन बाद इन्हें भी अपने आप को इस माहौल में ढलने करने का अनुभव मिल जाएगा और उनमें आत्मविश्वास भी आएगा.

यह भी पढ़ेंः गहलोत के मॉडिफाइड लॉकडाउन में 20 अप्रैल से इन सेवाओं में मिलेगी छूट..पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं क्यों, प्रधानमंत्री जी इस बारे में विचार नहीं कर रहे. जबकि प्रदेश सरकारों ने इस बारे में कई बार आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.