जयपुर. गहलोत ने अपनी वीसी में कहा कि आज विभिन्न राज्यों में बहुत से लोग लॉकडाउन के चलते अपने घर-परिवार से दूर फंसे हुए हैं. वे चाहते हैं कि एक बार वे अपने घर परिवार के बीच पहुंचे और परिजनों से मिलें. क्योंकि ऐसा नहीं होने पर माहौल खराब हो रहा है.
गहलोत ने कहा कि ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि कम से कम इस माहौल में एक छूट इसके लिए सबको मिले. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ये लोग जब अपने परिवार के बीच चले जाएंगे तो कुछ दिन बाद इन्हें भी अपने आप को इस माहौल में ढलने करने का अनुभव मिल जाएगा और उनमें आत्मविश्वास भी आएगा.
यह भी पढ़ेंः गहलोत के मॉडिफाइड लॉकडाउन में 20 अप्रैल से इन सेवाओं में मिलेगी छूट..पढ़ें पूरी खबर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं क्यों, प्रधानमंत्री जी इस बारे में विचार नहीं कर रहे. जबकि प्रदेश सरकारों ने इस बारे में कई बार आग्रह किया है.