जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने परिवार के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. सीएम अशोक गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि भगवान शिव में मानव जाति का कल्याण निहित है. शिव कठिनाई के समय में ऊर्जा और शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत हैं.
सीएम गहलोत ने कहा कि एक ओर शिव संहारक कहलाते हैं और दूसरी ओर वे सबसे अधिक करूणामयी भी हैं. मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे भगवान शिव की अराधना पूरी श्रद्धा और भक्ति से करें. साथ ही सीएम गहलोत ने इस दौरान प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना की.
यह भी पढ़ें- राजभवन में राज्यपाल ने किया महाशिवरात्रि का पूजन, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
सीएम आवास पर हुए इस आयोजन में कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, सीएम गहलोत के पुत्र और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि 117 साल बाद इस शिवरात्री में शनि अपनी स्वयं की राशि मकर में और शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में रहेगा. महाशिवरात्रि पर्व पर यह दुर्लभ योग कई मायनों में श्रेष्ठ बताया गया है. इस दिन यह दोनों बड़े ग्रह एक स्थिति में रहेंगे.