ETV Bharat / city

COVID-19 : एकजुट होकर काम करने का समय, भामाशाह और दानदाता आगे आएं- मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 8:27 AM IST

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में धन और संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं आने देगी. राज्य सरकार ने कोविड-19 आपदा में जनसहयोग प्राप्त करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष शुरू किया है. वहीं, राज्य में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कोरोना वायरस, Corona virus effect
CM गहलोत की कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ वीसी

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, कि कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण पूरी मानव जाति पर जीवन और मृत्यु का गंभीर संकट खड़ा हो गया है. हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पूरी गंभीरता, योग्यता और क्षमता के साथ इस चुनौती का डटकर सामना करें.

CM गहलोत की कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ वीसी

गहलोत ने कहा, कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में धन और संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं आने देगी. जिला कलक्टर सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन के दौरान किसी जरूरतमंद को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और कोई भूखा नहीं सोए. उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुओं की सप्लाई चेन नहीं टूटे. साथ ही सरकार की एडवाजरी की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित हो.

पढ़ें- CM गहलोत ने दी कोरोना संकट से प्रभावित पर्यटन और होटल व्यवसाय को राहत

मुख्यमंत्री रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की पालना के लिए जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने पूर्व में प्रदेशभर में लागू की गई धारा 144 को अब 20 लोगों के बजाए 5 लोगों तक ही सीमित करने के निर्देश दिए.

चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रोत्साहन के लिए 25 करोड़ का फंड

मुख्यमंत्री ने 24 घंटे सेवाएं देकर कोरोना महामारी से जीवन रक्षा जैसे पुनीत कार्य में लगे चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा, कि राज्य सरकार ने डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रोत्साहन के लिए 25 करोड़ रुपए का फंड बनाया है. अभूतपूर्व सेवाओं के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया जाएगा.

  • यह समय एकजुट होकर काम करने का है। सबके सहयोग से ही हम इस संकट से बाहर निकल सकते हैं। राज्य सरकार ने #COVID19 आपदा में जनसहयोग प्राप्त करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष (RAJ. CMRF COVID 19 MITIGATION FUND Account) शुरू किया है।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के लिए नहीं हो परेशानी

मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों से कहा, कि सरकार के फैसलों को प्रभावी रूप से लागू करना पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. आप अपनी प्रबंधन क्षमता का परिचय देते हुए निचले स्तर तक अधिकारियों और कार्मिकों में कार्यों का इस तरह विभाजन करें कि लॉकडाउन से आमजन को न्यूनतम तकलीफ हो. गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक खाने और दवाओं की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहे.

मुख्यमंत्री सहायता कोष COVID-19 राहत कोष में दानदाता बढ़-चढ़कर करें सहयोग

गहलोत ने कहा, कि यह समय एकजुट होकर काम करने का है. सबके सहयोग से ही हम इस संकट से बाहर निकल सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 आपदा में जनसहयोग प्राप्त करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष (RAJ. CMRF COVID 19 MITIGATION FUND Account) शुरू किया है. एसबीआई की जयपुर शासन सचिवालय शाखा में इसके लिए खुलवाए गए खाते की संख्या 39233225397 है और आईएफएससी कोड SBIN0031031 है.

  • SBI की जयपुर शासन सचिवालय शाखा में इसके लिए खुलवाए गए खाते की संख्या 39233225397 है, IFSC कोड एसबीआईएन0031031 है।
    मेरी अपील है, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान-दाता, भामाशाह,आमजन इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर सकते हैं।
    जिला कलेक्टर भामाशाहों, समाजसेवियों,सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लें

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- CORONA संकट पर CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, संकट की इस घड़ी में कमजोर वर्गों और उद्योगों को मिले राहत

मुख्यमंत्री ने अपील की है कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान-दाता, भामाशाह और आमजन इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर सकते हैं. उन्होंने जिला कलेक्टरों से कहा कि वे भामाशाहों, समाजसेवियों और सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लें.

सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना और धारा 144 के उल्लंघन पर 29 गिरफ्तार

  • उल्लेखनीय है कि राज्य में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर 29 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

    हमारी तैयारी सभी पहलुओं और संभावित स्थिति का आकलन करते हुए की जाए। कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल तथा होटलों को आईसोलेशन के रूप में चिन्हित करें। #COVID19

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने कहा, कि कोराना वायरस के गंभीर संकट में किसी तरह की अफवाहों और गाइडलाइन के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं देने वालों और धारा 144 का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि राज्य में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, कि कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण पूरी मानव जाति पर जीवन और मृत्यु का गंभीर संकट खड़ा हो गया है. हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पूरी गंभीरता, योग्यता और क्षमता के साथ इस चुनौती का डटकर सामना करें.

CM गहलोत की कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ वीसी

गहलोत ने कहा, कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में धन और संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं आने देगी. जिला कलक्टर सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन के दौरान किसी जरूरतमंद को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और कोई भूखा नहीं सोए. उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुओं की सप्लाई चेन नहीं टूटे. साथ ही सरकार की एडवाजरी की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित हो.

पढ़ें- CM गहलोत ने दी कोरोना संकट से प्रभावित पर्यटन और होटल व्यवसाय को राहत

मुख्यमंत्री रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की पालना के लिए जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने पूर्व में प्रदेशभर में लागू की गई धारा 144 को अब 20 लोगों के बजाए 5 लोगों तक ही सीमित करने के निर्देश दिए.

चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रोत्साहन के लिए 25 करोड़ का फंड

मुख्यमंत्री ने 24 घंटे सेवाएं देकर कोरोना महामारी से जीवन रक्षा जैसे पुनीत कार्य में लगे चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा, कि राज्य सरकार ने डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रोत्साहन के लिए 25 करोड़ रुपए का फंड बनाया है. अभूतपूर्व सेवाओं के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया जाएगा.

  • यह समय एकजुट होकर काम करने का है। सबके सहयोग से ही हम इस संकट से बाहर निकल सकते हैं। राज्य सरकार ने #COVID19 आपदा में जनसहयोग प्राप्त करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष (RAJ. CMRF COVID 19 MITIGATION FUND Account) शुरू किया है।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के लिए नहीं हो परेशानी

मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों से कहा, कि सरकार के फैसलों को प्रभावी रूप से लागू करना पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. आप अपनी प्रबंधन क्षमता का परिचय देते हुए निचले स्तर तक अधिकारियों और कार्मिकों में कार्यों का इस तरह विभाजन करें कि लॉकडाउन से आमजन को न्यूनतम तकलीफ हो. गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक खाने और दवाओं की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहे.

मुख्यमंत्री सहायता कोष COVID-19 राहत कोष में दानदाता बढ़-चढ़कर करें सहयोग

गहलोत ने कहा, कि यह समय एकजुट होकर काम करने का है. सबके सहयोग से ही हम इस संकट से बाहर निकल सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 आपदा में जनसहयोग प्राप्त करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष (RAJ. CMRF COVID 19 MITIGATION FUND Account) शुरू किया है. एसबीआई की जयपुर शासन सचिवालय शाखा में इसके लिए खुलवाए गए खाते की संख्या 39233225397 है और आईएफएससी कोड SBIN0031031 है.

  • SBI की जयपुर शासन सचिवालय शाखा में इसके लिए खुलवाए गए खाते की संख्या 39233225397 है, IFSC कोड एसबीआईएन0031031 है।
    मेरी अपील है, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान-दाता, भामाशाह,आमजन इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर सकते हैं।
    जिला कलेक्टर भामाशाहों, समाजसेवियों,सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लें

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- CORONA संकट पर CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, संकट की इस घड़ी में कमजोर वर्गों और उद्योगों को मिले राहत

मुख्यमंत्री ने अपील की है कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान-दाता, भामाशाह और आमजन इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर सकते हैं. उन्होंने जिला कलेक्टरों से कहा कि वे भामाशाहों, समाजसेवियों और सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लें.

सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना और धारा 144 के उल्लंघन पर 29 गिरफ्तार

  • उल्लेखनीय है कि राज्य में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर 29 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

    हमारी तैयारी सभी पहलुओं और संभावित स्थिति का आकलन करते हुए की जाए। कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल तथा होटलों को आईसोलेशन के रूप में चिन्हित करें। #COVID19

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने कहा, कि कोराना वायरस के गंभीर संकट में किसी तरह की अफवाहों और गाइडलाइन के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं देने वालों और धारा 144 का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि राज्य में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.