जयपुर. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हमारी नेता सोनिया गांधी ने बीजेपी के नेतृत्व में देश में जो कुछ हो रहा है, उस पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उनकी इस तरह की चिंता से पूरा देश चिंतित है. भारत के लोकतंत्र का माखौल उड़ाया जा रहा है. सभी व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं. बिहार में बीजेपी कोरोना टीकाकरण मुफ्त की घोषणा करके लोगों में भ्रम पैदा कर रही है. गहलोत ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि वह सभी राज्यों के नागरिकों के लिए फ्री टीकाकरण की घोषणा करे. एक राज्य में चुनावी लाभ लेने के लिए इस तरह से घोषणा सही नहीं है.
-
I request government of India to announce free vaccination for all the citizens of India without any delay because with FM @nsitharaman making poll promise of free vaccination for Bihar, naturally it has created a confusion in the public mind Pan India.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I request government of India to announce free vaccination for all the citizens of India without any delay because with FM @nsitharaman making poll promise of free vaccination for Bihar, naturally it has created a confusion in the public mind Pan India.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 26, 2020I request government of India to announce free vaccination for all the citizens of India without any delay because with FM @nsitharaman making poll promise of free vaccination for Bihar, naturally it has created a confusion in the public mind Pan India.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 26, 2020
सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस कमिश्नरेट के मास्क वितरण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा चलाई गई अभियान काफी कारगर साबित होगा. 2,400 पुलिस वर्कर्स ने तीन दिन में जो लगातार काम किया, यह कोरोना संक्रमण में काफी जागरूकता का काम करेगा. लोग इस बारे में जानेंगे और अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे. पुलिस का यह अभियान लोगों को प्रोत्साहित करने का काम करेगा.
यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस का 'महाअभियान', बड़े अधिकारियों ने सड़कों पर लोगों को बांटे मास्क
गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए यह भी कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है. इसके लिए आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाए जाने पर विचार चल रहा है.