जैसलमेर: जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज इन दिनों भारतीय सेना के हथियारों की गूंज और सेना के जवानों के शौर्य की गवाह बन रही है. यहां भारतीय सेना की फर्स्ट इन बैटल एयर डिफेंस ब्रिगेड के एयर डिफेंस गनर्स ने युद्धाभ्यास के दौरान असाधारण सटीकता और अपनी सामरिक दक्षता का परिचय दिया. उन्होंने अपने हथियार और युद्ध कौशल की बदौलत दुश्मन को नेस्तनाबूद करने का अभ्यास किया.
सेना के मुताबिक इस अभ्यास के दौरान बैटल एयर डिफेंस ब्रिगेड के जवानों ने आपसी तालमेल के साथ दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को ध्वस्त किया. भारतीय सेना की एयर डिफेंस ब्रिगेड के जवानों ने सहज समन्वय स्थापित करते हुए इस युद्धाभ्यास को पूरा किया. उन्होंने सटीकता के साथ अपने जटिल सामरिक युद्धाभ्यास को अंजाम दिया. युद्धाभ्यास के माध्यम से भारतीय सेना ने वायु क्षेत्र में अपने युद्ध कौशल को परखा.
‘Always Prepared to Protect and Prevail’
— Southern Command INDIAN ARMY (@IaSouthern) October 17, 2024
Army Air Defence Gunners from the #FirstInBattleAirDefenceBrigade conducted a comprehensive field firing exercise at Pokhran, demonstrating exceptional precision and tactical proficiency. The seamless coordination among the troops was… pic.twitter.com/aC0zTX0rmo
पढ़ें: भारत-अमेरिकी सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास संपन्न, दोनों देशों ने दिखाई अपनी सामरिक ताकत
सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना के वायु रक्षा योद्धाओं ने युद्ध के दौरान परिचालन तत्परता के साथ आत्मविश्वास और दक्षता का परिचय दिया. साथ ही एक मिशन के रूप में ध्यान केंद्रित कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दुश्मन को खत्म करने का जीवंत प्रदर्शन किया. युद्ध के दौरान आने वाली चुनौतियों को देखते हुए भी अपने आप को तैयार रखने का अभ्यास किया. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य जवानों में देश और देशवासियों की सुरक्षा के साथ साथ उन्हें जीत के लिए हमेशा तैयार रखना था. इस दौरान भारतीय सेना के कई अधिकारी व जवान मौजूद रहे.