ETV Bharat / city

गहलोत का ट्वीट, 'टिकैत के काफिले पर BJP की तरफ से किया गया हमला निंदनीय, सख्त कार्रवाई होगी'

अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला हुआ है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. गहलोत ने ट्वीट कर कहा, अलवर में किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर BJP के लोगों की तरफ से हमला करवाना निंदनीय है, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राकेश टिकैत पर हमला  अलवर में राकेश टिकैत पर हमला  किसान नेता पर हमला  राकेश टिकैत के काफिले पर हमला  Rakesh Tikait convoy attacked  Attack on farmer leader  Rakesh Tikait attacked in Alwar  Attack on Rakesh Tikait  CM Gehlot tweet
सीएम अशोक गहलोत और राकेश टिकैत
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 11:23 PM IST

जयपुर. किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर शुक्रवार को अलवर में कुछ लोगों ने पत्थर फेंका. घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी, लेकिन टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. गहलोत ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया, यह घटना बहरोड़ के ततारपुर चौराहे पर हुई. इस संबंध में एक छात्र नेता सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

राकेश टिकैत पर हमला  अलवर में राकेश टिकैत पर हमला  किसान नेता पर हमला  राकेश टिकैत के काफिले पर हमला  Rakesh Tikait convoy attacked  Attack on farmer leader  Rakesh Tikait attacked in Alwar  Attack on Rakesh Tikait  CM Gehlot tweet
गहलोत का ट्वीट

गहलोत ने ट्वीट कर कहा, BJP किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी और अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है. जो कि शर्मनाक है. इस तरह की घटनाओं की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. इस तरह की घटना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बानसूर में किसान महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- मोदी सरकार को अंबानी और अडानी चला रहे हैं

बता दें, कृषि कानून के खिलाफ हो रहे किसानों के प्रदर्शन को धार देने के लिए लगातार किसान नेताओं की महापंचायतों का दौर जारी है. शुक्रवार को अलवर में भाकियू नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया. हमले में टिकैत की गाड़ी के शीशे टूट गए. हालांकि, हमले में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. टिकैत के काफिले पर अलवर में उस वक्त हमला हुआ, जब वो एक सभा को संबोधित कर आगे बढ़ रहे थे. इसी बीच ततारपुर चौराहे पर उनका काफिला पहुंचा ही था कि भीड़ ने टिकैत के काफिले पर पथराव शुरू किया. पथराव में टिकैत की कार के शीशे टूट गए. अपने ऊपर हुए हमले पर टिकैत ने कहा, बीजेपी के गुंडों ने हमला करवाया है.

न्यूक्लियर पावर गैलरी की स्थापना के लिए एमओयू का अनुमोदन

राज्य सरकार क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान उद्यान, जयपुर में 'हाॅल ऑफ न्यूक्लियर पावर गैलरी' की स्थापना करेगी. गहलोत ने न्यूक्लियर पावर काॅर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड, मुंबई के सहयोग से स्थापित होने वाली इस गैलरी के एमओयू का प्रशासनिक अनुमोदन कर दिया है.

यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला: किसानों ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर बैरिकेट्स लगाकर किया विरोध

मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से प्रदेश में जल्द ही हाॅल ऑफ न्यूक्लियर पावर गैलरी की स्थापना हो सकेगी. गैलरी स्थापना की अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ 53 लाख रुपए है. इसका कार्य एमओयू हस्ताक्षरित होने के 36 महीने में पूरा होना प्रस्तावित है. इस गैलरी की स्थापना परमाणु ऊर्जा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बेहतर बनाने, इसके संवर्धन तथा जन जागरूकता के उद्देश्य से की जा रही है. इसकी स्थापना से विद्यार्थियों का भी परमाणु ऊर्जा के संबंध में ज्ञानवर्द्धन हो सकेगा.

जयपुर. किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर शुक्रवार को अलवर में कुछ लोगों ने पत्थर फेंका. घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी, लेकिन टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. गहलोत ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया, यह घटना बहरोड़ के ततारपुर चौराहे पर हुई. इस संबंध में एक छात्र नेता सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

राकेश टिकैत पर हमला  अलवर में राकेश टिकैत पर हमला  किसान नेता पर हमला  राकेश टिकैत के काफिले पर हमला  Rakesh Tikait convoy attacked  Attack on farmer leader  Rakesh Tikait attacked in Alwar  Attack on Rakesh Tikait  CM Gehlot tweet
गहलोत का ट्वीट

गहलोत ने ट्वीट कर कहा, BJP किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी और अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है. जो कि शर्मनाक है. इस तरह की घटनाओं की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. इस तरह की घटना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बानसूर में किसान महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- मोदी सरकार को अंबानी और अडानी चला रहे हैं

बता दें, कृषि कानून के खिलाफ हो रहे किसानों के प्रदर्शन को धार देने के लिए लगातार किसान नेताओं की महापंचायतों का दौर जारी है. शुक्रवार को अलवर में भाकियू नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया. हमले में टिकैत की गाड़ी के शीशे टूट गए. हालांकि, हमले में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. टिकैत के काफिले पर अलवर में उस वक्त हमला हुआ, जब वो एक सभा को संबोधित कर आगे बढ़ रहे थे. इसी बीच ततारपुर चौराहे पर उनका काफिला पहुंचा ही था कि भीड़ ने टिकैत के काफिले पर पथराव शुरू किया. पथराव में टिकैत की कार के शीशे टूट गए. अपने ऊपर हुए हमले पर टिकैत ने कहा, बीजेपी के गुंडों ने हमला करवाया है.

न्यूक्लियर पावर गैलरी की स्थापना के लिए एमओयू का अनुमोदन

राज्य सरकार क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र एवं विज्ञान उद्यान, जयपुर में 'हाॅल ऑफ न्यूक्लियर पावर गैलरी' की स्थापना करेगी. गहलोत ने न्यूक्लियर पावर काॅर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड, मुंबई के सहयोग से स्थापित होने वाली इस गैलरी के एमओयू का प्रशासनिक अनुमोदन कर दिया है.

यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला: किसानों ने राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर बैरिकेट्स लगाकर किया विरोध

मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से प्रदेश में जल्द ही हाॅल ऑफ न्यूक्लियर पावर गैलरी की स्थापना हो सकेगी. गैलरी स्थापना की अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ 53 लाख रुपए है. इसका कार्य एमओयू हस्ताक्षरित होने के 36 महीने में पूरा होना प्रस्तावित है. इस गैलरी की स्थापना परमाणु ऊर्जा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बेहतर बनाने, इसके संवर्धन तथा जन जागरूकता के उद्देश्य से की जा रही है. इसकी स्थापना से विद्यार्थियों का भी परमाणु ऊर्जा के संबंध में ज्ञानवर्द्धन हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.