ETV Bharat / city

IPD Tower in SMS: सीएम करेंगे आईपीडी टावर का भूमि पूजन, चिकित्सा मंत्री ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा - Health Minister inspected IPD tower Bhumi poojan preparations

एसएमएस अस्पताल में तैयार हो रहे आईपीडी टावर (IPD Tower in SMS Hospital jaipur) का मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत भूमि पूजन करेंगे. इससे पहले सोमवार को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कार्यक्रम स्थल और तैयारियों का जायजा लिया.आईपीडी टावर के साथ ही एसएमएस अस्पताल में इन्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवस्कुलर साइंसेज का भी निर्माण किया जाएगा.

CM Gehlot to perform Bhumi poojan of IPD Tower
सीएम करेंगे आईपीडी टावर का भूमि पूजन
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 11:31 PM IST

जयपुर. एसएमएस अस्पताल में तैयार हो रहे आईपीडी टावर का मंगलवार को भूमि पूजन किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत कार्यक्रम में शामिल (CM Gehlot to perform Bhumi poojan of IPD Tower) होंगे. इस कार्यक्रम से पहले सोमवार को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कार्यक्रम स्थल और तैयारियों का जायजा (Health Minister inspected IPD tower Bhumi poojan preparations) लिया. कार्यक्रम में UDH मंत्री शांति धारीवाल, स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा समेत कई नेता शामिल होंगे.

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे चिकित्सा मंत्री ने कहा कि 32 महीनों में 24 मंजिला आईपीडी टावर बनकर तैयार होगा. आईपीडी टावर में सभी सुविधाओं के साथ हेलीपैड भी बनाया जाएगा, जिससे एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी शुरू होगी. आईपीडी टावर के साथ ही एसएमएस अस्पताल में इन्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवस्कुलर साइंसेज का भी निर्माण किया जाएगा. जेडीए की ओर से करीब 588 करोड़ रुपए की लागत से दोनों प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा. एसएमएस अस्पताल में बनाया जा रहा आईपीडी टावर देश का सबसे बड़ा टावर होगा, जिसे करीब 456 करोड़ लागत से तैयार किया जाएगा.

पढ़ें: सीएम गहलोत 5 अप्रैल को करेंगे आईपीडी टावर का शिलान्यास, 32 माह में बनकर होगा तैयार

आईपीडी टावर में दो मंजिला बेसमेंट के साथ छत पर हेलीपैड की व्यवस्था होगी. पहली मजिल पर संगोष्ठी कक्ष, मेडिकल साइंस गैलरी एडमिशन ब्लॉक होगा. दूसरी मंजिल पर रेजियोलॉजी सेवा, डायग्नॉस्टिक, MRI सिटी स्कैन, तीसरी मंजिल पर छह आईसीयू वार्ड और संबंधित सेवाएं होंगी. चौथी मंजिल पर पोस्ट और प्रीओपरेटिव वार्ड, न्यूक्लियर मेडिशन, लैब एरिया साथ ही जनरल वार्ड, कॉटेज और डिलक्स रूम होंगे. 1200 बैड और 20 ऑपरेशन थिएटर के साथ 100 ओपीडी काउंटर होंगे. वहीं इन्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवस्कुलर साइंसेज में भी कार्डियो से संबंधी सभी तरह के इलाज की सुविधा मिलेगी. मंगलवार से ही दो दिवसीय मेडिफेस्ट एवं प्रदर्शनी की शुरुआत होगी. मेडिफेस्ट में एमएनसी के चेयरमैन डॉ सुरेश चंद शर्मा, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, डॉ नरेश त्रेहान, डॉ देवी प्रसाद शेट्टी, डॉ शिव कुमार सरीन, डॉ वीके पॉल मौजूद रहेंगे.

जयपुर. एसएमएस अस्पताल में तैयार हो रहे आईपीडी टावर का मंगलवार को भूमि पूजन किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत कार्यक्रम में शामिल (CM Gehlot to perform Bhumi poojan of IPD Tower) होंगे. इस कार्यक्रम से पहले सोमवार को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कार्यक्रम स्थल और तैयारियों का जायजा (Health Minister inspected IPD tower Bhumi poojan preparations) लिया. कार्यक्रम में UDH मंत्री शांति धारीवाल, स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा समेत कई नेता शामिल होंगे.

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे चिकित्सा मंत्री ने कहा कि 32 महीनों में 24 मंजिला आईपीडी टावर बनकर तैयार होगा. आईपीडी टावर में सभी सुविधाओं के साथ हेलीपैड भी बनाया जाएगा, जिससे एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी शुरू होगी. आईपीडी टावर के साथ ही एसएमएस अस्पताल में इन्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवस्कुलर साइंसेज का भी निर्माण किया जाएगा. जेडीए की ओर से करीब 588 करोड़ रुपए की लागत से दोनों प्रोजेक्ट को तैयार किया जाएगा. एसएमएस अस्पताल में बनाया जा रहा आईपीडी टावर देश का सबसे बड़ा टावर होगा, जिसे करीब 456 करोड़ लागत से तैयार किया जाएगा.

पढ़ें: सीएम गहलोत 5 अप्रैल को करेंगे आईपीडी टावर का शिलान्यास, 32 माह में बनकर होगा तैयार

आईपीडी टावर में दो मंजिला बेसमेंट के साथ छत पर हेलीपैड की व्यवस्था होगी. पहली मजिल पर संगोष्ठी कक्ष, मेडिकल साइंस गैलरी एडमिशन ब्लॉक होगा. दूसरी मंजिल पर रेजियोलॉजी सेवा, डायग्नॉस्टिक, MRI सिटी स्कैन, तीसरी मंजिल पर छह आईसीयू वार्ड और संबंधित सेवाएं होंगी. चौथी मंजिल पर पोस्ट और प्रीओपरेटिव वार्ड, न्यूक्लियर मेडिशन, लैब एरिया साथ ही जनरल वार्ड, कॉटेज और डिलक्स रूम होंगे. 1200 बैड और 20 ऑपरेशन थिएटर के साथ 100 ओपीडी काउंटर होंगे. वहीं इन्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवस्कुलर साइंसेज में भी कार्डियो से संबंधी सभी तरह के इलाज की सुविधा मिलेगी. मंगलवार से ही दो दिवसीय मेडिफेस्ट एवं प्रदर्शनी की शुरुआत होगी. मेडिफेस्ट में एमएनसी के चेयरमैन डॉ सुरेश चंद शर्मा, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, डॉ नरेश त्रेहान, डॉ देवी प्रसाद शेट्टी, डॉ शिव कुमार सरीन, डॉ वीके पॉल मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Apr 4, 2022, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.