ETV Bharat / city

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा पर बोले गहलोत, सोनिया ने सीएम बनाया था, जिम्मेदारी निभाता रहूंगा - Rajasthan hindi news

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि उनके पास राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी है और वह इसे ही निभा रहे हैं. उनका फोकस फिलहाल इस पर है कि प्रदेश में सरकार कैसे रिपीट हो?

CM Gehlot statement
CM Gehlot statement
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 5:23 PM IST

जयपुर. राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष बनने से इनकार करने के बाद अब कांग्रेस पार्टी के सामने बड़ी चुनौती ये है कि अगर राहुल गांधी नहीं तो फिर कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा? इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबरें भी सामने आ रही हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका सौंपी जा सकती है. हालांकि इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर इन चर्चाओं को सिरे से नकारते (Gehlot deny of making Congress President) हुए कहा है कि उन्हें सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री की पद जिम्मेदारी सौंपी है. वह इसे ही निभाते रहेंगे और उनका लक्ष्य फिलहाल यही है कि राजस्थान में 2023 में सरकार रिपीट कैसे हो.

सीएम गहलोत ने (CM Gehlot big statement) कहा कि लंबे अरसे से मीडिया मेरे कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर खबरें चलाता रहता है लेकिन अभी तक तो इसे लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई. किसी को नहीं मालूम कि क्या होगा? सीएम गहलोत ने कहा (Gehlot on congress president news) कि सोनिया गांधी रूटीन चेकअप के लिए आज विदेश चली गईं हैं. यही कारण था कि हमने कल ही उन्हें गुजरात चुनाव को लेकर अपना फीडबैक दिया था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान

पढ़ें. कांग्रेस अध्यक्ष पद ऑफर पर गहलोत का बड़ा बयान, पढ़ें खबर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें सोनिया गांधी ने दो जिम्मेदारी सौंपी है. एक तो गुजरात के सीनियर ऑब्जर्वर की, जिसे वह गुजरात चुनाव यानी दिसम्बर तक देखते रहेंगे और दूसरा राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे वह निभाते रहेंगे. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में वापस सरकार कैसे रिपीट हो यही उनका प्रयास रहेगा और ये दो ही काम ही उनके पास हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मीडिया अपने हिसाब से खबरें चलाता रहता है उसका वह क्या कर सकते हैं? जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कोई फैसला नहीं हो जाता है तब तक वह इसपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन वह ये कह जरूर सकते हैं कि उनके पास औपचारिक रूप से राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात चुनाव ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी है और वह उसमें ही लगे हुए हैं. वही उन्होंने राहुल गांधी के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर भी साफ कर दिया कि राहुल अभी सोनिया गांधी के साथ विदेश गए हैं, वह जब विदेश से वापस आएंगे क्या होगा देखते हैं.

जयपुर. राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष बनने से इनकार करने के बाद अब कांग्रेस पार्टी के सामने बड़ी चुनौती ये है कि अगर राहुल गांधी नहीं तो फिर कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा? इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबरें भी सामने आ रही हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका सौंपी जा सकती है. हालांकि इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर इन चर्चाओं को सिरे से नकारते (Gehlot deny of making Congress President) हुए कहा है कि उन्हें सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री की पद जिम्मेदारी सौंपी है. वह इसे ही निभाते रहेंगे और उनका लक्ष्य फिलहाल यही है कि राजस्थान में 2023 में सरकार रिपीट कैसे हो.

सीएम गहलोत ने (CM Gehlot big statement) कहा कि लंबे अरसे से मीडिया मेरे कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर खबरें चलाता रहता है लेकिन अभी तक तो इसे लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई. किसी को नहीं मालूम कि क्या होगा? सीएम गहलोत ने कहा (Gehlot on congress president news) कि सोनिया गांधी रूटीन चेकअप के लिए आज विदेश चली गईं हैं. यही कारण था कि हमने कल ही उन्हें गुजरात चुनाव को लेकर अपना फीडबैक दिया था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान

पढ़ें. कांग्रेस अध्यक्ष पद ऑफर पर गहलोत का बड़ा बयान, पढ़ें खबर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्हें सोनिया गांधी ने दो जिम्मेदारी सौंपी है. एक तो गुजरात के सीनियर ऑब्जर्वर की, जिसे वह गुजरात चुनाव यानी दिसम्बर तक देखते रहेंगे और दूसरा राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे वह निभाते रहेंगे. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में वापस सरकार कैसे रिपीट हो यही उनका प्रयास रहेगा और ये दो ही काम ही उनके पास हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मीडिया अपने हिसाब से खबरें चलाता रहता है उसका वह क्या कर सकते हैं? जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कोई फैसला नहीं हो जाता है तब तक वह इसपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन वह ये कह जरूर सकते हैं कि उनके पास औपचारिक रूप से राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात चुनाव ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी है और वह उसमें ही लगे हुए हैं. वही उन्होंने राहुल गांधी के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर भी साफ कर दिया कि राहुल अभी सोनिया गांधी के साथ विदेश गए हैं, वह जब विदेश से वापस आएंगे क्या होगा देखते हैं.

Last Updated : Aug 24, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.