जयपुर. सीएम अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में वीसी के जरिए जुड़े. इस मौके पर गहलोत ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है, किसान मेहनत और पसीने से देश को आत्मनिर्भर बना रहा है. राजस्थान में 5 कृषि विश्वविद्यालय मौजूद हैं. इस दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वालों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी.
गहलोत ने कहा कि एक समय दीक्षांत समारोह में बंद हो गए थे, डिग्री हासिल करना जीवन में किसी भी स्टूडेंट के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है. सामारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, विवि के कुलपति डॉ. बीआर चौधरी भी मौजूद रहे. गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने दो हजार करोड़ का कृषक कल्याण कोष बनाया है. इस कोष के आधार पर किसानों के लिए कई तरह के अहम कदम उठाए जा रहे हैं. किसानों के लिए सरकार कोई कमी नहीं रखेगी. कृषि उत्पादन में राजस्थान ने विशेष पहचान बनाई है.
उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को लेकर कहा कि मोदी जी का जो नारा किसानों की आय दोगुनी करने का था, वह तभी संभव है जब केंद्र राज्यों को भी पर्याप्त बजट दे. हम राजस्थान में फूड प्रोसेसिंग के लिए नई नीति लेकर आए. कृषि विज्ञान के क्षेत्र में कांग्रेसी सरकारों के कार्यकाल में बहुत काम हुआ है. कृषि विज्ञान में असीम संभावनाएं हैं.
सीएम ने आगे कहा कि बलराम जाखड़ के समय कृषि विश्वविद्यालय की शुरुआत हुई थी. हमने किसानों के बिजली के दाम नहीं बढ़ाए, राजस्थान सरकार प्रगतिशील किसानों का सम्मान समारोह भी करती है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अनुसंधान का काम बड़े स्तर पर हो रहा है. पंडित नेहरू की दूर दृष्टि का यह नतीजा है कि आज एम्स, आईआईटी और इसरो हरित क्रांति से किसानों का विकास हुआ है.