जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को कांग्रेस के पैदल मार्च के बाद दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए NRC और CAA को लेकर कहा कि हम इसे राजस्थान में लागू नहीं करेंगे.
सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को इस बिल को दफनाना पड़ेगा. उन्होंने कहा केंद्र सरकार अब चारों तरफ से इस बिल को लेकर फंस गई है और उनका निकलना भी अब मुश्किल होता जा रहा है. इस दौरान जब उनसे मनमोहन सिंह और पी. चिदंबरम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह और पी. चिदंबरम इस बिल को लेकर सही थे.
लेकिन केंद्र सरकार ने जब इस बिल को पेश किया तो उन्होंने बिल्कुल गलत तरीके से पेश किया है. उन्होंने कहा कि जब असम में यह बिल पास किया गया तो उसमें 19 लाख में से 16 लाख लोग हिंदू थे. इस दौरान उन्होंने एक और नया कानून बनाकर इसे भेदभाव के साथ पेश किया, जिससे वहां पर हिंसा बढ़ गई है.
पढ़ें- कांग्रेस का इतिहास देश में सबसे पुराना...बड़े-बड़े महापुरुष इसी पार्टी से हुए हैं: CM गहलोत
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संविधान की धज्जियां भी उड़ा दी हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि NRC और CAA को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि इस पर कोई बात नहीं होगी. लेकिन बार-बार गृह मंत्री अमित शाह जी इसको लेकर बोलते हैं. ऐसे में इस बिल को लेकर अब केंद्र सरकार चारों तरफ से फंस गई है और उनका निकलना भी मुश्किल हो गया है. सीएम गहलोत ने कहा कि उनको अब इस बिल को वापस ही लेना पड़ेगा.