ETV Bharat / city

निजी अस्पताल भी बढ़ाएं कोविड रोगियाें के लिए बेड, निर्धारित दरों पर ही करें इलाज : CM गहलोत

प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड- 19 महामारी के इस विकट दौर में जीवन रक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसे देखते हुए निजी अस्पताल भी कोविड रोगियों के लिए बेड की संख्या बढ़ाएं और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित दरों पर ही इलाज उपलब्ध कराएं. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासनिक अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग की टीम यह सुनिश्चित करे कि लोगों को निजी अस्पतालों में उपचार को लेकर कोई असुविधा न हो.

राजस्थान में कोविड अस्पताल  कोरोना के प्रति जागरूकता  गहलोत ने की समीक्षा बैठक  राजस्थान में कोरोना के मामले  jaipur news  rajasthan latest news  gehlot government  Corona cases in Rajasthan  Gehlot reviews meeting  Awareness of corona  covid Hospital in Rajasthan
सीएम गहलोत समीक्षा बैठक करते हुए
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 2:01 AM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड- 19 समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन, शादियाें, प्रदूषण और सर्दी के कारण आगामी समय में संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए राजकीय और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन एवं आईसीयू बेड सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार जरूरी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों में कोरोना वायरस के प्रभाव में भिन्नता देखी जा रही है. कई रोगियों में यह बेहद खतरनाक रूप में सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के अनुरूप अगर मेडिकल प्रोटोकॉल में बदलाव की आवश्यकता है तो इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर मेडिकल प्रोटोकॉल पर अध्ययन करवाया जाए. ताकि हम कोविड रोगियों को और बेहतर इलाज उपलब्ध करवा सकें.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: 4 IPS इधर से उधर, सिरोही-कोटा के SP बदलने के साथ 3 आईपीएस को सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने की अनुमति

आशा सहयोगिनियों को भी दिए जाएंगे पल्स ऑक्सीमीटर

गहलोत ने कहा कि कई मामलों में सामने आया है कि ऑक्सीजन का स्तर अचानक नीचे जाने से लोगों की मृत्यु हो जाती है. इससे बचाव के लिए नियमित रूप से ऑक्सीजन लेवल जांचना जरूरी है. इसके लिए राज्य सरकार ने प्रदेश भर के एएनएम स्तर तक के चिकित्साकर्मियों को पहले से ही पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए हैं. अब सभी आशा सहयोगिनियों को भी पल्स ऑक्सीमीटर दिए जाएंगे, ताकि लोग आसानी से अपना ऑक्सीजन लेवल जांच सकें.

गांवों में भी हो रही मौत, कोविड को हल्के में न लें ग्रामीण जन

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई बीमारी गांव-शहर देखकर नहीं आती है. गांवों में भी कोविड- 19 से अब तक 573 मौत हो चुकी है, जो कुल मौत का 27 प्रतिशत है. इसलिए ग्रामीण जन इस बीमारी को हल्के में न लें. वे मास्क लगाएं और अन्य हेल्थ प्रोटोकॉल की पूरी तरह पालना करें. साथ ही, सर्दी, जुकाम, खांसी जैसे लक्षण नजर आने पर तुरन्त प्रभाव से जांच कराएं और इलाज लेने में देरी न करें. उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड रोगियों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध है. अगर किसी रोगी को बेड उपलब्ध नहीं होने सहित कोई भी समस्या है तो वह केन्द्रीकृत हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सकता है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान और तमिलनाडू ही ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना की शत-प्रतिशत जांच सर्वाधिक विश्वसनीय पद्धति आरटीपीसीआर से की जा रही है, जिसकी भारत सरकार ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड से संबंधित आंकड़ों में पूरी पारदर्शिता रखी जा रही है. अगर किसी स्तर पर इसमें गड़बड़ी सामने आएगी तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार से जनता त्रस्त...पंचायत चुनाव में लहराएगा भाजपा का परचम : दीया कुमारी

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने कोविड- 19 को लेकर राजस्थान के वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना से मृत्युदर 0.91 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कोविड से 2,089 मृत्यु हुई है, जिनमें 1,468 पुरूष और 621 महिलाएं हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 573 और शहरी क्षेत्रों में 1,516 लोगों की मृत्यु हुई है. इनमें 60 साल से अधिक के 1,264 व्यक्ति शामिल हैं. अन्य बीमारियों से ग्रसित (को-मोरबिड) 1,221 लोगों की कोविड के कारण मौत हुई है. अस्पताल में उपचार के दौरान 1,940 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि 149 लोग मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए.

क्या कहना है लोगों का...

  • शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया ने बताया कि आरयूएचएस अस्पताल में वर्तमान में कोविड रोगियों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं. अगले चार-पांच दिन में यहां बेड क्षमता 1,200 तक पहुंच जाएगी.
  • राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार ने कहा कि पिछले दिनों में त्योहारी सीजन के कारण सोशल डिस्टेसिंग की प्रभावी पालना नहीं होने से पॉजिटिव केसेज की संख्या बढ़ रही है, लेकिन लोगों में मास्क लगाने की आदत बन रही है.
  • सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से समाज में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ी है. लोग लक्षण नजर आने पर स्वयं आगे आकर जांच करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में धुंध के कारण वायरस के हवा में आने की आंशका हो सकती है.
  • प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अशोक पनगड़िया ने कहा कि कोरोना की आगामी आशंकाओं को देखते हुए निजी अस्पतालों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में भी सुविधाओं में बढ़ोतरी की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बदलते प्रभाव को देखते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल में भी आवश्यकता के अनुरूप बदलाव हो.
  • चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि दिवाली के अवसर पर आतिशबाजी नहीं होने से प्रदूषण का स्तर विगत दिनों के मुकाबले काफी कम रहा. इससे कोरोना से बचाव में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में कोविड रोगी अधिक आ रहे हैं, उनमें सुविधाओं का अधिक विस्तार किया जाना चाहिए.
  • बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर, प्रमुख वित्त सचिव अखिल अरोरा, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोविड- 19 समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन, शादियाें, प्रदूषण और सर्दी के कारण आगामी समय में संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए राजकीय और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन एवं आईसीयू बेड सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार जरूरी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों में कोरोना वायरस के प्रभाव में भिन्नता देखी जा रही है. कई रोगियों में यह बेहद खतरनाक रूप में सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के अनुरूप अगर मेडिकल प्रोटोकॉल में बदलाव की आवश्यकता है तो इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर मेडिकल प्रोटोकॉल पर अध्ययन करवाया जाए. ताकि हम कोविड रोगियों को और बेहतर इलाज उपलब्ध करवा सकें.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: 4 IPS इधर से उधर, सिरोही-कोटा के SP बदलने के साथ 3 आईपीएस को सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने की अनुमति

आशा सहयोगिनियों को भी दिए जाएंगे पल्स ऑक्सीमीटर

गहलोत ने कहा कि कई मामलों में सामने आया है कि ऑक्सीजन का स्तर अचानक नीचे जाने से लोगों की मृत्यु हो जाती है. इससे बचाव के लिए नियमित रूप से ऑक्सीजन लेवल जांचना जरूरी है. इसके लिए राज्य सरकार ने प्रदेश भर के एएनएम स्तर तक के चिकित्साकर्मियों को पहले से ही पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए हैं. अब सभी आशा सहयोगिनियों को भी पल्स ऑक्सीमीटर दिए जाएंगे, ताकि लोग आसानी से अपना ऑक्सीजन लेवल जांच सकें.

गांवों में भी हो रही मौत, कोविड को हल्के में न लें ग्रामीण जन

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई बीमारी गांव-शहर देखकर नहीं आती है. गांवों में भी कोविड- 19 से अब तक 573 मौत हो चुकी है, जो कुल मौत का 27 प्रतिशत है. इसलिए ग्रामीण जन इस बीमारी को हल्के में न लें. वे मास्क लगाएं और अन्य हेल्थ प्रोटोकॉल की पूरी तरह पालना करें. साथ ही, सर्दी, जुकाम, खांसी जैसे लक्षण नजर आने पर तुरन्त प्रभाव से जांच कराएं और इलाज लेने में देरी न करें. उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड रोगियों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध है. अगर किसी रोगी को बेड उपलब्ध नहीं होने सहित कोई भी समस्या है तो वह केन्द्रीकृत हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सकता है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान और तमिलनाडू ही ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना की शत-प्रतिशत जांच सर्वाधिक विश्वसनीय पद्धति आरटीपीसीआर से की जा रही है, जिसकी भारत सरकार ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड से संबंधित आंकड़ों में पूरी पारदर्शिता रखी जा रही है. अगर किसी स्तर पर इसमें गड़बड़ी सामने आएगी तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार से जनता त्रस्त...पंचायत चुनाव में लहराएगा भाजपा का परचम : दीया कुमारी

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने कोविड- 19 को लेकर राजस्थान के वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना से मृत्युदर 0.91 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कोविड से 2,089 मृत्यु हुई है, जिनमें 1,468 पुरूष और 621 महिलाएं हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 573 और शहरी क्षेत्रों में 1,516 लोगों की मृत्यु हुई है. इनमें 60 साल से अधिक के 1,264 व्यक्ति शामिल हैं. अन्य बीमारियों से ग्रसित (को-मोरबिड) 1,221 लोगों की कोविड के कारण मौत हुई है. अस्पताल में उपचार के दौरान 1,940 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि 149 लोग मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए.

क्या कहना है लोगों का...

  • शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया ने बताया कि आरयूएचएस अस्पताल में वर्तमान में कोविड रोगियों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं. अगले चार-पांच दिन में यहां बेड क्षमता 1,200 तक पहुंच जाएगी.
  • राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार ने कहा कि पिछले दिनों में त्योहारी सीजन के कारण सोशल डिस्टेसिंग की प्रभावी पालना नहीं होने से पॉजिटिव केसेज की संख्या बढ़ रही है, लेकिन लोगों में मास्क लगाने की आदत बन रही है.
  • सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से समाज में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ी है. लोग लक्षण नजर आने पर स्वयं आगे आकर जांच करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में धुंध के कारण वायरस के हवा में आने की आंशका हो सकती है.
  • प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अशोक पनगड़िया ने कहा कि कोरोना की आगामी आशंकाओं को देखते हुए निजी अस्पतालों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में भी सुविधाओं में बढ़ोतरी की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बदलते प्रभाव को देखते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल में भी आवश्यकता के अनुरूप बदलाव हो.
  • चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि दिवाली के अवसर पर आतिशबाजी नहीं होने से प्रदूषण का स्तर विगत दिनों के मुकाबले काफी कम रहा. इससे कोरोना से बचाव में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में कोविड रोगी अधिक आ रहे हैं, उनमें सुविधाओं का अधिक विस्तार किया जाना चाहिए.
  • बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर, प्रमुख वित्त सचिव अखिल अरोरा, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.