जयपुर. देश में कोरोना टीकाकरण शुरू हुए 1 साल पूर्ण हो गया हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार कोरोना के खिलाफ संघर्ष में टीकाकरण बचाव का अहम हथियार है गहलोत ने कहा कि बीते 1 साल में हमारा लक्ष्य रहा कि प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार बरकरार रहे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन सुरक्षा मिल सके. यही कारण है कि देश के राज्यों में राजस्थान टीकाकरण में अव्वल रहा.
रविवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके लिखा कि मुझे प्रसन्नता है कि स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर्स, नर्सेज, कार्मिकों, अधिकारियों और आमजन के सहयोग से राजस्थान देश में टीकाकरण में अग्रणी राज्य रहा है और आगे भी हम प्रदेश को इस मुहिम में अव्वल रखेंगे. राज्य में सभी वर्गों में कोविड टीकाकरण का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से अधिक है. अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु के 94 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है. 15 से 18 वर्ष के बच्चों ने भी जिस उत्साह से इस अभियान में भाग लिया है, उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं.
यह भी पढे़ें. Rajasthan Corona Update : प्रदेश में 9669 केस दर्ज...6 संक्रमितों ने तोड़ा दम
सीएम ने कहा कि राज्य में प्रीकॉशन डोज लगवाने वालों का प्रतिशत भी निरंतर बढ़ रहा है और यह राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है. आने वाले दिनों में हमारा पूरा ध्यान शत-प्रतिशत दूसरी डोज लगाने, बूस्टर डोज लगाने और किशोरों के टीकाकरण पर रहेगा मेरी सभी से अपील है कि अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाए और राज्य सरकार की मुहिम में सहभागी बने.