जयपुर. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में छोटे बच्चों की मौत के बढ़ते आंकड़ों पर चल रही सियासत के बीच जयपुर आई केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. बता दें कि मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को जयपुर दौरे पर रही. जयपुर भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान निर्मला सीतारमण के निशाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान अल्पसंख्यक वोट बैंक बचाने में है. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर वह देश के खिलाफ भी बयान दे रहे हैं और CAA का भी विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में शिशुओं की मौत का सिलसिला जारी, अस्पताल अधीक्षक ने कहा हाइपोथर्मिया से हुई मौत
निर्मला सीतारमण ने इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के बीच कथित रूप से चल रहे गतिरोध पर भी निशाना साधा. साथ ही केंद्रीय करों में राजस्थान के हिस्से की मिलने वाली राशि को केंद्र की ओर से जानबूझकर बार-बार अटकाने के आरोप को भी निराधार बताया.
पढ़ें- रघु शर्मा ने सचिन पायलट पर साधा निशाना, कहा- पीडब्ल्यूडी विभाग को लेनी चाहिए जिम्मेदारी
बता दें कि कोटा में अभी तक शिशुओं की मौत का आंकड़ा 110 पर पहुंच गया है. तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में भी दिसंबर महीने से अब तक 155 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है. साथ ही बूंदी में भी अब तक 10 शिशुओं ने दम तोड़ दिया है. वहीं, अगर बीकानेर की बात करें तो यहां भी दिसंबर महीने में 162 नवजात की मौत हुई है.