जयपुर. राजधानी स्थित यूथ हॉस्टल में मंगलवार को राजीव गांधी यूथ (Rajiv Gandhi Youth Excellence Center in Jaipur) एक्सीलेंस सेंटर की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रखी. इस दौरान मंच से सीएम गहलोत ने कहा कि युवाओं को लेकर आगामी बजट में विशेष प्रावधान किए जाएंगे. राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर को 4.28 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा.
राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से बनाए जा रहे इस सेंटर में प्रशिक्षण कार्यक्रम और शोध स्टार्टअप से जुड़े सेंटर संचालित किए जाएंगे. सीएम गहलोत ने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है. जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने ही युवाओं को 18 वर्ष की आयु में वोट देने का अधिकार दिया. सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को भी हमारी सरकार ने विभिन्न सरकारी नौकरियों में जगह दी है. इसके अलावा हमारी सरकार आगामी कुछ समय में तीन लाख युवाओं को नौकरी देने की तैयारी कर रही है. सीएम ने मंच से कहा कि आगामी बजट पर युवाओं पर विशेष फोकस रहेगा और हमारी कोशिश रहेगी कि बजट में युवाओं के लिए विशेष प्रावधान किया जाए.
युवाओं पर केंद्रित होगा अगला बजट: प्रदेश के युवा और खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने यूथ हॉस्टल में राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर का उद्घाटन किया है. इसी की तर्ज पर दिल्ली में भी 300 करोड़ की लागत से नेहरू सेंटर तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि अगला बजट युवाओं पर केंद्रित होगा. ये प्रदेश के युवाओं के लिए बहुत बड़ी सौगात है.
राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बताया कि इस सेंटर पर मेंटरशिप से जुड़े कार्यक्रम, युवा सलाहकार सेल, कौशल विकास प्रशिक्षण कॉल सेंटर, युवाओं की समस्या के लिए एकल विंडो जैसी सुविधाएं शुरू की जाएंगी. इसके अलावा सीताराम लांबा ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि प्रदेश के प्रतियोगी युवाओं के लिए परीक्षा शुल्क माफ किया जाए. साथ ही परीक्षा में बाहरी राज्यों का कोटा समाप्त किया जाए. इसके अलावा राजीव गांधी युवा पुरस्कार की भी घोषणा की जाए.
सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर जब खेल मंत्री अशोक चांदना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की दोनों ही हमारी पार्टी के सीनियर लीडर हैं. ऐसे में उनके कमेंट पर राय नहीं दिया जा सकता. हालांकि चांदना ने कहा कि आगामी चुनाव प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उनके नेतृत्व में हमारी पार्टी मजबूत थी और मजबूत रहेगी.