जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो दोपहर 1:00 बजे तक चली. मुख्यमंत्री अपने निवास से बाड़ाबंदी के दौरान होटल जेडब्लयू मैरियट में रुके सभी मंत्रियों के साथ वीसी के जरिए जुड़े. सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पहले प्रदेश के सभी जिलों के हालातों की समीक्षा की.
कॉन्फ्रेंसिंग में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सहित सभी मंत्री मुख्य सचिव, एसीएस मेडिकल रोहित कुमार सिंह, डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. इसके साथ ही सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पहले प्रदेश के सभी जिलों के हालातों की समीक्षा की.
यह भी पढ़ें. Exclusive: कांग्रेस से खुद का घर नहीं संभल रहा, भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं- शेखावत
कोरोना के कारण किस जिले में क्या हालात हैं, इन सभी को लेकर इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा की गई. प्रदेश के सभी जिलों के हालातों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लॉकडाउन को लेकर अपने सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे. इसके साथ ही राज्य के लिए केंद्र से किस तरह की सहायता मांगी जा सकती है. इसको लेकर भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा की गई.
दरअसल, सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइन में भले ही तमाम तरह की छूट दी गई है, लेकिन कुछ गाइडलाइन की पालना करने के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए थे. ट्रैफिक, सोशल डिस्टेंसिंग और बाजारों में खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग कड़ाई से पालना के आदेश दिए गए थे लेकिन लगातार सरकार के पास इनके उल्लंघन करने की शिकायतें पहुंच रही है.
यह भी पढ़ें. राज्यसभा चुनाव: भाजपा विधायक दल की बैठक आज, पांच सितारा होटल में होगी 'बाड़ाबंदी'
जिसके चलते कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर सरकार इसको लेकर कड़ा रुख अपना सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन 5.0 में दी गई छूट के दायरे को लेकर भी चर्चा करेंगे.