ETV Bharat / city

CM गहलोत ने दी कोरोना संकट से प्रभावित पर्यटन और होटल व्यवसाय को राहत - Corona virus

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के कारण संकट के दौर से गुजर रहे पर्यटन उद्योग और होटल व्यवसाय को राहत दिया है. सीएम ने होटल और रेस्टोरेंट बार लाइसेंस फीस में कमी करते हुए इसके पुनर्निर्धारण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

सीएम गहलोत का फैसला , CM Gehlo
पर्यटन और होटल व्यवसाय को राहत
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 9:45 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के कारण संकट के दौर से गुजर रहे पर्यटन उद्योग और होटल व्यवसाय को राहत दिया है. सीएम ने होटल और रेस्टोरेंट बार लाइसेंस फीस में कमी करते हुए इसके पुनर्निर्धारण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. साथ ही उन्होंने इन उद्योगों के लिए आगामी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति करने की भी स्वीकृति दी है.

पर्यटन और होटल व्यवसाय को राहत

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों होटल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमत्री से मुलाकात कर कोरोना वायरस के कारण करीब 80 फीसदी बुकिंग कैंसिल होने से इस उद्योग के सामने आए संकट से अवगत कराया था. उन्होंने होटल एवं पर्यटन व्यवसाय को राहत देने की मांग की थी.

पढ़ें- CORONA संकट पर CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, संकट की इस घड़ी में कमजोर वर्गों और उद्योगों को मिले राहत

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांग पर इस व्यवसाय को राहत देने के लिए होटलों से ली जाने वाली सालाना बार लाइसेंस फीस को कम किया है. साथ ही अप्रैल 2020 से जून 2020 तक एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति करने को मंजूरी दी है.

केंद्रीय वित्त मंत्री से भी किया राहत देने का आग्रह

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आर्थिक मंदी और कोरोना संकमण के कारण पर्यटन उद्योग पर आए संकट को दूर करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी पत्र लिखा है. गहलोत ने विदेशी यात्रियों के 15 अप्रैल तक भारत में प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध और कोरोना वायरस के कारण घरेलू पर्यटकों की ओर से की गई बुकिंग निरस्त होने के कारण होटल उद्योग के सामने आई आर्थिक परेशानी का उल्लेख किया है.

सीएम गहलोत ने पत्र में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से सीजीएसटी में छूट व स्थगन, होटलों के बैंक लोन की किश्त का पुनर्निर्धारण करने और इनकम टैक्स भुगतान को कुछ महीने आगे बढ़ाने अथवा छूट देने का आग्रह किया है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के कारण संकट के दौर से गुजर रहे पर्यटन उद्योग और होटल व्यवसाय को राहत दिया है. सीएम ने होटल और रेस्टोरेंट बार लाइसेंस फीस में कमी करते हुए इसके पुनर्निर्धारण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. साथ ही उन्होंने इन उद्योगों के लिए आगामी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति करने की भी स्वीकृति दी है.

पर्यटन और होटल व्यवसाय को राहत

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों होटल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमत्री से मुलाकात कर कोरोना वायरस के कारण करीब 80 फीसदी बुकिंग कैंसिल होने से इस उद्योग के सामने आए संकट से अवगत कराया था. उन्होंने होटल एवं पर्यटन व्यवसाय को राहत देने की मांग की थी.

पढ़ें- CORONA संकट पर CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, संकट की इस घड़ी में कमजोर वर्गों और उद्योगों को मिले राहत

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांग पर इस व्यवसाय को राहत देने के लिए होटलों से ली जाने वाली सालाना बार लाइसेंस फीस को कम किया है. साथ ही अप्रैल 2020 से जून 2020 तक एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति करने को मंजूरी दी है.

केंद्रीय वित्त मंत्री से भी किया राहत देने का आग्रह

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आर्थिक मंदी और कोरोना संकमण के कारण पर्यटन उद्योग पर आए संकट को दूर करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी पत्र लिखा है. गहलोत ने विदेशी यात्रियों के 15 अप्रैल तक भारत में प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध और कोरोना वायरस के कारण घरेलू पर्यटकों की ओर से की गई बुकिंग निरस्त होने के कारण होटल उद्योग के सामने आई आर्थिक परेशानी का उल्लेख किया है.

सीएम गहलोत ने पत्र में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से सीजीएसटी में छूट व स्थगन, होटलों के बैंक लोन की किश्त का पुनर्निर्धारण करने और इनकम टैक्स भुगतान को कुछ महीने आगे बढ़ाने अथवा छूट देने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.