जयपुर. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए नगर निगम चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम चुनाव के नतीजे सुखद हैं.
-
जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम चुनाव के नतीजे सुखद हैं। तीनों निगमों में हुए कुल मतदान में से कांग्रेस पार्टी को 40.09 प्रतिशत वोट मिले हैं जोकि बीजेपी से लगभग 2.5 प्रतिशत अधिक हैं। मतदाता एवं कार्यकर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद और कांग्रेस पार्टी के विजयी प्रत्याशियों को बधाई।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम चुनाव के नतीजे सुखद हैं। तीनों निगमों में हुए कुल मतदान में से कांग्रेस पार्टी को 40.09 प्रतिशत वोट मिले हैं जोकि बीजेपी से लगभग 2.5 प्रतिशत अधिक हैं। मतदाता एवं कार्यकर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद और कांग्रेस पार्टी के विजयी प्रत्याशियों को बधाई।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 3, 2020जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम चुनाव के नतीजे सुखद हैं। तीनों निगमों में हुए कुल मतदान में से कांग्रेस पार्टी को 40.09 प्रतिशत वोट मिले हैं जोकि बीजेपी से लगभग 2.5 प्रतिशत अधिक हैं। मतदाता एवं कार्यकर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद और कांग्रेस पार्टी के विजयी प्रत्याशियों को बधाई।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 3, 2020
सीएम गहलोत ने कहा कि तीनों नगर निगमों में हुए कुल मतदान में से कांग्रेस पार्टी को 40.09 फीसदी वोट मिले हैं, जो कि बीजेपी से लगभग 2.5 फीसदी अधिक है. इसके लिए मतदाता और कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया. सीएम गहलोत ने कहा कि जनता ने सरकार के कामकाज का आकलन करते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को बहुमत दिया है. मतदाता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के विजयी प्रत्याशियों को भी बधाई.
यह भी पढ़ें: दीपावली पर नहीं होगी आतिशबाजी, पटाखा चलाते या बेचते हुए पाए गए तो जुर्माना तय
बता दें कि तीन शहरों के 6 नगर निगम के हुए चुनाव परिणाम में कांग्रेस चार नगर निगम में बोर्ड बनाने की स्थिति में है. हालांकि, 10 तारीख को यह तस्वीर साफ हो पाएगी की 6 नगर निगम में से कांग्रेस कितने नगर निगम पर अपना बोर्ड बनाने में कामयाब होगी. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस को नगर निकाय चुनाव में बढ़त मिली है, उससे कांग्रेस उत्साहित है.