जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में उद्योगों की सुगम स्थापना और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बजट में की गई घोषणाओं को लागू करने के लिए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स)-2019 और रिप्स-2014 में आवश्यक संशोधन को मंजूरी दी है. इसके बाद वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें- सीएम गहलोत ने ली कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक, 15 दिनों तक सख्त कदम उठाने के दिए संकेत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस मंजूरी से निवेशकों को उद्यम स्थापना के लिए विभिन्न पैकेज का लाभ मिल सकेगा. राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2019 में 'डॉ. बीआर अंबेडकर एससी-एसटी उद्यमी प्रोत्साहन विशेष पैकेज' के तहत अब निवेश सीमा 50 फीसदी तक घटाई गई है. अधिकतम अनुदान को एलिजिबल फिक्सड केपिटल इंवेस्टमेंट के 150 फीसदी से बढ़ाकर 200 फीसदी किया गया है.
साथ ही 5 वर्ष तक प्रतिवर्ष 5 फीसदी ब्याज अनुदान (अधिकतम 25 लाख रुपए) और 15 फीसदी कैपिटल सब्सिडी (अधिकतम 2 करोड़ रुपए) दी जाएगी. एससी-एसटी उद्यमियों के लिए विशेष इंक्यूबेशन सेंटर चलाए जाएंगे. इस पैकेज का लाभ लेने के लिए एससी-एसटी उद्यमियों का प्रोपराइटरशिप फर्म में शत-प्रतिशत और पार्टनरशिप फर्म एवं प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में न्यूनतम 51 फीसदी पूंजी निवेश होना आवश्यक होगा.
जेम्स एंड ज्वैलरी सर्विस और हैल्थ केयर को थ्रस्ट सेक्टर में जोड़ा
अति पिछड़ा, पिछड़ा और जनजाति क्षेत्रों में निवेश पर रिप्स-2019 के तहत डॉ. बीआर अंबेडकर एससी-एसटी उद्यमी प्रोत्साहन विशेष पैकेज की भांति उद्यमियों को सभी लाभ दिए जाएंगे. जैम्स एण्ड ज्वैलरी के क्षेत्र में अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए इसे भी रिप्स-2019 के सेवा क्षेत्र में जोड़ा गया है. हैल्थ केयर सेक्टर और एपीआई (एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंटस) को भी रिप्स-2019 के थ्रस्ट सेक्टर में जोड़कर प्रोत्साहन दिया गया है.
90 फीसदी रोजगार अनुदान
इसी प्रकार रिप्स-2019 में रिसोट्र्स और एम्यूजमेंट पार्क के लिए न्यूनतम भूमि की शर्त क्रमशः 5 एकड़ और 10 एकड़ से घटाकर रिसोट्र्स के लिए 2 एकड़ और एम्यूजमेंट पार्क के लिए 2.5 एकड़ की जाएगी. सोलर एवं विंड एनर्जी की उपकरण निर्माण इकाइयों को रोजगार अनुदान 75 फीसदी से बढ़ाकर 90 फीसदी किया गया है. ब्याज अनुदान दिए जाने हेतु रिप्स-2019 में प्लांट, मशीनरी और इक्विपमेंट्स के साथ डेवलपमेंट ऑफ इंफ्रास्टक्चर को भी जोड़ दिया गया है.
ई-व्हीकल्स उत्पादन के लिए निवेश सीमा घटाकर 25 करोड़ रुपए
प्रदेश में ई-व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए ई-चार्जिंग और स्वेपिंग स्टेशंस को रिप्स-2019 के सर्विस सेक्टर एवं थ्रस्ट सेक्टर में जोड़ा गया है, जिससे इन्हें ब्याज अनुदान/कैपिटल सब्सिडी के अतिरिक्त लाभ मिल सकेंगे. ई-व्हीकल्स के उत्पादन के लिए निवेश सीमा 50 करोड़ रुपए से घटाकर 25 करोड़ रुपए की जाएगी.
पढ़ें- राजस्थान: शादी समारोह पर प्रशासन का पहरा, कोरोना ने फिर बिगाड़ा खेल
खेल सामग्री, इलेक्ट्रोनिक और अन्य खिलौनों का विदेश से आयात करने के बजाय राज्य में ही बनाने के लिए इन क्षेत्रों को भी ब्याज अनुदान/कैपिटल सब्सिडी के अतिरिक्त लाभ देने हेतु थ्रस्ट सेक्टर में शामिल किया गया है. प्लग एण्ड प्ले ऑफिस कॉम्पलेक्स में निवेश बढ़ाने के लिए निवेश की सीमा 10 करोड़ से घटाकर 5 करोड़ की गई है. साथ ही एमएसएमई की सर्विस सेक्टर की इकाइयाें को अब जिला स्तर पर ही आवेदन करने की सुविधा का प्रावधान किया गया है.
रिप्स-2014 की कार्य अवधि 2 साल बढ़ाई गई
उल्लेखनीय है कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014 की कार्य अवधि 31 मार्च 2021 तक ही थी, लेकिन कुछ इकाइयां योजना अवधि में उत्पादन प्रारंभ नहीं कर सकी हैं. ऐसी इकाइयों को राहत देने के लिए इसकी अवधि 2 वर्ष बढ़ाकर 31 मार्च 2023 तक कर दी गई है.