जयपुर. अनुच्छेद 370 को लेकर दिल्ली में शुक्रवार शाम होने वाली बैठक में शामिल होने गए सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम व पीसीसी चीफ सचिन पायलट कल होने वाली सीडब्ल्यूसी में भी भाग लेंगे. अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी विवेक बंसल का कहना है कि 2 से 3 दिन कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर फैसला हो जाएगा.
अनुच्छेद 370 को लेकर दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भी शामिल होंगे. आईसीसी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस का स्टैंड साफ किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : मुगल-ए-आजम का जमाना गया :राजस्थान पुलिस
इस बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य, एआईसीसी महासचिव, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी प्रदेशों के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है.
पढ़ें: भाजपा को 15 दिन में मिल सकता है नया प्रदेशाध्यक्ष
जिसके तहत सीएम गहलोत, पायलट और प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे इस बैठक में सम्मिलित होंगे. वहीं दिल्ली में कल आईसीसी मुख्यालय में 11 बजे होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक में अध्यक्ष को लेकर भी अंतिम निर्णय हो जाएगा. विवेक बंसल ने कहा कि कल या एक-दो दिन में कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.