ETV Bharat / city

कोरोना से जंग जितने के लिए सीएम अशोक गहलोत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की अपील - janta curfew

देशभर में जनता कर्फ्यू के साथ प्रदेश में लॉकडाउन का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आम जनता से अपने घर पर रहने की अपील की है.

सीएम अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , जनता कर्फ्यू, जयपुर न्यूज
सीएम गहलोत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया की जनता से अपील
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 3:14 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लॉक डाउन का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. इसी बीच सीएम गहलोत ने ट्विटर के जरिए आम जनता से अपने घर पर रहने की अपील की है और स्वयं की सुरक्षा हेतु सावधानियां में बचाव के तरीके अपनाने का आग्रह भी किया. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी आम जनता से कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है.

सीएम गहलोत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया की जनता से अपील

साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि शाम 5 बजे कोरोना संक्रमण के खिलाफ आमजन की सेवा में जुटे चिकित्सा कर्मियों सहित उन तमाम कर्मचारियों के अभिनंदन के लिए अपने घरों में रहकर ताली, घंटी या थाली सहित कोई भी सांकेतिक उपकरण जरूर बजाएं, ताकि उनकी हौसला अफजाई हो सके.

पूनिया ने कहा कि जनता कर्फ्यू रात 9 बजे तक रहेगा लेकिन जिस तरह सरकार इस महामारी से बचने के लिए प्रयास कर रही है. आम जनता और हम सबको उसमें सहयोग करना चाहिए. पुनिया ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है. जिससे बचने के लिए बचाव ही एकमात्र साधन है और वह तमाम सावधानियां हमें बरतनी होगी.

पढ़ें: लॉक डाउन का सीकर में दिखा पूरा असर, घरों में कैद हुए लोग, सड़कों पर छाया सन्नाटा

गौरतलब है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश भर में जनता कर्फ्यू जारी है तो वहीं शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक लॉक डाउन के आदेश जारी कर दिए, ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हो सके.

जयपुर. प्रदेश में लॉक डाउन का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. इसी बीच सीएम गहलोत ने ट्विटर के जरिए आम जनता से अपने घर पर रहने की अपील की है और स्वयं की सुरक्षा हेतु सावधानियां में बचाव के तरीके अपनाने का आग्रह भी किया. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी आम जनता से कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है.

सीएम गहलोत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया की जनता से अपील

साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि शाम 5 बजे कोरोना संक्रमण के खिलाफ आमजन की सेवा में जुटे चिकित्सा कर्मियों सहित उन तमाम कर्मचारियों के अभिनंदन के लिए अपने घरों में रहकर ताली, घंटी या थाली सहित कोई भी सांकेतिक उपकरण जरूर बजाएं, ताकि उनकी हौसला अफजाई हो सके.

पूनिया ने कहा कि जनता कर्फ्यू रात 9 बजे तक रहेगा लेकिन जिस तरह सरकार इस महामारी से बचने के लिए प्रयास कर रही है. आम जनता और हम सबको उसमें सहयोग करना चाहिए. पुनिया ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है. जिससे बचने के लिए बचाव ही एकमात्र साधन है और वह तमाम सावधानियां हमें बरतनी होगी.

पढ़ें: लॉक डाउन का सीकर में दिखा पूरा असर, घरों में कैद हुए लोग, सड़कों पर छाया सन्नाटा

गौरतलब है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश भर में जनता कर्फ्यू जारी है तो वहीं शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक लॉक डाउन के आदेश जारी कर दिए, ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.