जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को विधानसभा स्थित कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त किया है. साथ ही मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को निर्देश दिए कि प्रभावित जिलों के कलक्टर्स को पत्र लिखकर फसल खराबे की गिरदावरी अतिशीघ्र करवाई जाए ताकि ओलावृष्टि पीड़ित किसानों को समय पर मुआवजा दिया जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि से जयपुर, अलवर, भरतपुर और दौसा सहित कुछ जिलों में किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है. उन्होंने ओलावृष्टि पीड़ित किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी प्रभावित जिलों में तुरन्त गिरदावरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.
पढ़ेंः जयपुर: 'ऑपरेशन क्लीन हाईवे' के तहत टैंकर से तेल चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की
बता दें कि पिछले 3 दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. जयपुर में भी गुरूवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है और प्रदेश में इस समय किसानों की खरीफ की फसल तैयार खड़ी है. लेकिन बेमौसम हुई इस बारिश ने किसानों की उस फसल को चौपट कर दिया है.