जयपुर. रामदेवरा जा रहे पैदल यात्रियों की सुरक्षा में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरते जाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबंधित जिला कलेक्टर्स को सख्त निर्देश दिए हैं. गहलोत ने जगह-जगह मोबाइल यूनिट बना कर ओवर स्पीड और लापरवाही करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश (CM directions for safety of Ramdevra devotees) दिए. साथ ही जिला कलेक्टर्स को प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है.
सीएम आवास पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक: गहलोत ने जयपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर रामदेवरा मेले में भाग लेने के लिए आ रहे पैदलयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक ली. उन्होंने पाली में रोहट के पास हुए सड़क हादसे में श्रद्धालुओं के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पैदलयात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठाए. ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं की रोकथाम हो सके. उन्होंने कहा कि रामदेवरा मेले में आ रहे पैदल यात्रियों के लिए जहां संभव हो कॉरिडोर बनाकर उनकी पालना सुनिश्चित कराई जाए. जिन जिलों से पैदलयात्री गुजर रहे हैं वहां जिला कलेक्टर उच्च अधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर सभी तरह की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.
पढ़ें: पाली में सड़क हादसा, रामदेवरा जा रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल
पैदलयात्रा के सफल आयोजन के लिए प्रशासन रहे चाक-चौबंद : मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद रहे. अधिक आवाजाही वाले जिलों में प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की (Action against over speeding vehicles) जाए. इसके लिए आवश्यकतानुसार मोबाइल यूनिट और नाकों की स्थापना की जाए. उन्होंने कहा कि पैदलयात्रियों को अधिक से अधिक रेडियम टेप और रिबन का वितरण किया जाए, जिन्हें बैग पर चिपकाकर या हाथ में पहनकर रात में चलते समय हादसों से बचा जा (Steps to safeguard Ramdevra devotees) सकें.
पढ़ें: भामाशाह ने गरीबों के लिए 321 कट्टे गेहूं भरा ट्रक रामदेवरा भेजवाया, जरूरतमंदों में किया वितरित
गहलोत ने कहा कि जहां आवश्यक हो ओवरस्पीडिंग पर काबू पाने के लिए सड़कों पर अस्थाई स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और स्पीड-लिमिट के साइनबोर्ड भी लगाए जाएं. यात्रा के दौरान किसी भी आपातस्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एम्बुलेंस की पुख्ता व्यवस्था हो. उन्होंने कहा कि थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सहायता कैम्प्स के माध्यम से प्रशासन की ओर से सुरक्षित पैदल यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए लाउड स्पीकर पर आवश्यक सावधानियों का प्रचार किया जाए. अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पैदलयात्रियों के शिविर सड़क के किनारे से पर्याप्त दूरी पर बनाए जाएं. पैदलयात्रियों के लिए बने विशेष रूट्स को सैनेटाइज किया जाए ताकि यात्रा में आसानी हो सके.
पढ़ें: जन अनुशासन पखवाड़ा होने के बावजूद रामदेवरा में दर्शन करने के लिए गुजरात से पहुंच रहे श्रद्धालु
कांवड़ यात्रा प्रबंध की तारीफ : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन की ओर से हाल ही में कावड़ यात्राओं का शानदार प्रबंधन किया गया (CM praised Kanwar yatra management) है. जिससे बिना किसी अप्रिय घटना के कावड़ यात्राओं का आयोजन संपन्न हुआ. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह त्योहारों और मेलों का समय है. रामदेवरा मेले में प्रदेशभर और पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. पिछले दो साल कोविड महामारी की वजह से मेले का आयोजन स्थगित रहने के कारण इस वर्ष श्रद्धालु सामान्य से अधिक संख्या में आ रहे हैं. ऐसे प्रशासन का कर्तव्य है कि कावड़ यात्राओं के समान ही रामदेवरा मेले का भी सुरक्षित और व्यवस्थापूर्वक आयोजन करवाया जाए.