जयपुर. कनिष्ठ सहायक लिपिक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में 419 पदों की कटौती को लेकर अभ्यार्थियों ने बाईस गोदाम सर्किल पर धरना दिया. बता दें कि प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस भर्ती में करीब 419 पदों की कटौती कर दी थी. जिसके बाद से ही अभ्यर्थी बिफरे हुए थे.
मामले को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव और एलडीसी भर्ती संघर्ष समिति के पदाधिकारीयों ने सीएमओ में वार्ता कर मामले से अवगत करवाया. जहां पर मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि सभी 12 हजार 900 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. इसी के साथ अभ्यार्थीयों ने अपना धरना भी सम्पात कर दिया.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018 11255 पदों के लिए शुरू हुई थी. बाद में इस भर्ती में पदों की संख्या का संशोधन कर दिया गया. जिसके बाद पदों की कुल संख्या बढ़ाकर 12456 हो गई.
पढ़ें: LDC भर्ती परीक्षा 2018 : 1500 चयनित अभ्यर्थी हुए बाहर, सोमवार को करेंगे आंदोलन
इस बीच.एम.बी.सी आरक्षण भी 1 से बढ़कर 5 फीसदी हो गया. इसलिए इस भर्ती में एमबीसी के अतिरिक्त पदों को सृजित किया गया, जो 444 पद थे. इस प्रकार की भर्ती में पदों की कुल संख्या बढ़ाकर 12900 तक पहुंच गई. लेकिन अब परिणाम जारी हुआ, तो पदों की कुल संख्या 12479 बताई गई. इससे ये साफ जाहिर है कि प्रशासनिक सुधार के अंदर पदों में कटौती कर दी गई. विभाग के अधिकारी इसपर किसी भी तरह का जवाब देने से बच रहे हैं.