ETV Bharat / city

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 4:45 PM IST

राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन प्रदेश के पास केवल अगले दो दिन का ही कोरोना वैक्सीन का स्टॉक बचा है. वैक्सीन की बढ़ती कमी को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

CM Ashok Gehlot,  Prime Minister Narendra Modi
CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र

जयपुर. प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी भी होने लगी है. प्रदेश के पास अब केवल अगले दो दिन का ही कोरोना वैक्सीन का स्टॉक बचा है. वैक्सीन की बढ़ती कमी को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम से राजस्थान को कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाने की मांग की है.

CM Ashok Gehlot,  Prime Minister Narendra Modi
CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र

पढ़ें- राजस्थान में अब तक 86 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी Corona Vaccine

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य को 30 लाख वैक्सीन डोज मुहैया करवाने की मांग की है. महाराष्ट्र के बाद राजस्थान दूसरा राज्य है, जहां पर वैक्सीनेशन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला जा रहा है. गहलोत ने प्रधानमंत्री को पत्र के जरिए कहा है कि राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हर रोज करीब 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक करीब 86 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

सीएम गहलोत ने कहा कि अब राज्य में केवल अगले 2 दिन के लिए 9 लाख वैक्सीन की डोज ही शेष है. अगर वैक्सीन नहीं दी गई तो वैक्सीनेशन को रोकना पड़ेगा. ऐसे में केंद्र सरकार राज्य को करीब 30 लाख डोज उपलब्ध करवाएं ताकि वैक्सीन वैक्सीनेशन का प्रोग्राम निरंतर गति से जारी रहे.

मोदी के टीका उत्सव का गहलोत ने किया समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 11 से 14 अप्रैल तक 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के संपूर्ण टीकाकरण करने को लेकर शुरू किए जा रहे 'टीका उत्सव' का मुख्यमंत्री गहलोत ने समर्थन किया है. गहलोत ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण का शत-प्रतिशत होना बहुत आवश्यक है. विशेषज्ञों के अनुसार जिस तरह से टीकाकरण को गति देने की बात की जा रही है ऐसे में 'टीका उत्सव' इस मुहिम में कारगर साबित होगा.

जयपुर. प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी भी होने लगी है. प्रदेश के पास अब केवल अगले दो दिन का ही कोरोना वैक्सीन का स्टॉक बचा है. वैक्सीन की बढ़ती कमी को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम से राजस्थान को कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाने की मांग की है.

CM Ashok Gehlot,  Prime Minister Narendra Modi
CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र

पढ़ें- राजस्थान में अब तक 86 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी Corona Vaccine

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य को 30 लाख वैक्सीन डोज मुहैया करवाने की मांग की है. महाराष्ट्र के बाद राजस्थान दूसरा राज्य है, जहां पर वैक्सीनेशन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला जा रहा है. गहलोत ने प्रधानमंत्री को पत्र के जरिए कहा है कि राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हर रोज करीब 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक करीब 86 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

सीएम गहलोत ने कहा कि अब राज्य में केवल अगले 2 दिन के लिए 9 लाख वैक्सीन की डोज ही शेष है. अगर वैक्सीन नहीं दी गई तो वैक्सीनेशन को रोकना पड़ेगा. ऐसे में केंद्र सरकार राज्य को करीब 30 लाख डोज उपलब्ध करवाएं ताकि वैक्सीन वैक्सीनेशन का प्रोग्राम निरंतर गति से जारी रहे.

मोदी के टीका उत्सव का गहलोत ने किया समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 11 से 14 अप्रैल तक 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के संपूर्ण टीकाकरण करने को लेकर शुरू किए जा रहे 'टीका उत्सव' का मुख्यमंत्री गहलोत ने समर्थन किया है. गहलोत ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण का शत-प्रतिशत होना बहुत आवश्यक है. विशेषज्ञों के अनुसार जिस तरह से टीकाकरण को गति देने की बात की जा रही है ऐसे में 'टीका उत्सव' इस मुहिम में कारगर साबित होगा.

Last Updated : Apr 10, 2021, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.