जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को एक बार फिर नसीहत दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि देशभर में कोविड की स्थिति खतरनाक रूप ले चुकी है, ऐसे में अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है. प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां और रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए, साथ ही पूर्व की तरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति जानने के लिए नियमित संपर्क बनाना चाहिए.
देशभर में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब इस पर सियासत भी एक नया रंग लेती हुई दिखाई दे रही है. सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. एक दिन पहले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां खुद माना था कि चुनावी रैलियां और कार्यक्रम भी कोरोना बढ़ने का एक प्रमुख कारण रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि 'देशभर में कोविड की स्थिति खतरनाक रूप ले चुकी है, अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है, प्रधानमंत्री को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां और रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए, साथ ही पूर्व की तरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति जानने के लिए नियमित संपर्क बनाना चाहिए.
बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले से ही कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कम सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साधते रहे हैं और अब उन्होंने प्रधानमंत्री की रैली और चुनावी सभाओं को भी कोरोना बढ़ाने का एक बड़ा कारण बताया है. दरअसल देशभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के बढ़ते आंकड़े और इस नई वेव में युवाओं को और बच्चों को खासा चपेट में लिया है. इतना ही नहीं इस बार मृत्यु दर के आंकड़े भी तेजी से बढ़े हैं. बढ़ते संक्रमण के आंकड़े और मृत्यु दर के आंकड़ों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिम्मेदार लोगों के ऊपर निशाना साधा.