जयपुर. प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना सैंकड़ों पक्षियों की मौत हो रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को सख्त एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि सभी जिलों में सतर्कता बरतने की जरूरत है.
सीएम गहलोत ने कहा लगभग 16 जिलों में पक्षियों की मृत्यु और अभी तक चार जिलों में बर्ड फ्लू के पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिन जिलों में मामले पॉजिटिव मामले मिले हैं वहां पर ही नहीं बल्कि सभी जिलों में इस मामले को गम्भीरता से लेना होगा. अशोक गहलोत ने अपने निवास पर मंगलवार को बर्ड फ्लू को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
पढ़ें: राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर, 5 दिसंबर को 246 कौओं सहित 281 पक्षियों की मौत
बैठक में पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव पशुपालन कुंजीलाल मीणा, सचिव आरुषि ए मलिक शामिल हुए. बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में कौओं की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि पक्षियों में बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से इनकी मौत हो रही है.
281 पक्षियों की मौत
मंगलवार को पूरे प्रदेश में 281 पक्षियों की मौत हुई है. जिनमें 246 कौए शामिल हैं. जयपुर में 31, दौसा में 5, सीकर में 4, अजमेर में 23, भीलवाड़ा में 10, नागौर में 11, भरतपुर में 2, सवाई माधोपुर में 11, बीकानेर में 3, हनुमानगढ़ में 4, जोधपुर में 10, जैसलमेर में 30, पाली में 12, कोटा में 20, बारां में 38, झालावाड़ में 53 और चित्तौड़गढ़ में 14 पक्षी मरे हैं.