ETV Bharat / city

विशेष योग्यजनों के अच्छी खबर: राज्य सरकार ने पात्रता में बढ़ाया उम्र का दायरा, अब 5 हजार विशेष योग्यजनों मिलेंगी स्कूटियां - ETV bharat Rajasthan news

सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक (CM Ashok Gehlot took review meeting) की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के वंचित, असहाय सहित सभी जरूरतमंदों को लेकर संवेदनशील है.

CM Ashok Gehlot took review meeting
समीक्षा बैठक करते सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 11:00 PM IST

जयपुर. प्रदेश के विशेष योग्यजनों के अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने विशेष योग्यजनों के पात्रता में उम्र का दायरा बढ़ा दिया (Social Justice and Empowerment Department) है, जिससे अब 5 हजार स्कूटियां मिल सकेगी. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार समाज के वंचित, असहाय सहित सभी जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराने के लिए संवेदनशील है. राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुए हर पात्र व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं के जरिए लाभ पहुंचाया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, इससे जरूरतमंदों को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं.

गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत राज्य में 92 लाख पेंशनर्स को पेंशन दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए. विभागीय अधिकारी भारत के विभिन्न राज्यों और अन्य देशों में सामाजिक सुरक्षा में किए जा रहे कार्यों का अध्ययन करें..

पढ़े:अफसरों की क्लास! सीएम गहलोत आज करेंगे सभी विभागों की समीक्षा, बजट क्रियान्वयन को लेकर जारी होंगे आवश्यक दिशा निर्देश

मई 2022 से मिलेगी बढ़ी हुई पालनहार सहायता राशिः मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी पालनहार योजना में प्रदेश के 5.97 लाख बच्चों के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास सुनिश्चित कराने के लिए मासिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है. वर्ष 2019-20 में 3.88 लाख बच्चे लाभान्वित थे, अब संख्या लगभग दुगुनी हो गई है. योजना में आर्थिक सहायता राशि बढ़ाई गई है, जिसमें अब 0 से 6 आयु के बच्चों के लिए प्रतिमाह 500 रूपए से बढ़ाकर 1500 और 6 से 18 वर्ष आयु के लिए 1000 रूपए से बढ़ाकर 2500 रूपए की आर्थिक सहायता मई 2022 से मिलेगी. उन्होंने कहा कि लाभान्वित बच्चे शिक्षा से जुड़े हुए हैं या नहीं, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए. बच्चों का वार्षिक सत्यापन भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं.

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में बढ़ाई सीटेंः मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या बढ़ाई गई हैं . योजना में 25 करोड़ रूपए बजट प्रावधान को बढ़ाकर 40 करोड़ रूपए किया गया है. इससे कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों की सीटों की संख्या भी 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार हो गई है. इससे प्रदेश के जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग मिलेगी. उन्होंने कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी कराने और सूचीबद्ध संस्थानों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए .

पढ़े: CM गहलोत ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक, कहा-लोग स्वयं हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करें नहीं तो सरकार करेगी सख्ती

केंद्र सरकार छात्रवृत्ति का अपना हिस्सा समय पर देंः मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग सुनिश्चित करे कि सभी पात्र विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य सरकार ने अपना 40 प्रतिशत हिस्सा पात्र विद्यार्थियों के बैंक खातों में जमा करा दिया है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अपना 60 प्रतिशत हिस्सा बहुत ही कम विद्यार्थियों के खातों में जमा कराया है. केंद्र सरकार शेष विद्यार्थियों के खाते में भी अपना हिस्सा शीघ्र जमा कराए.

अब 5 हजार विशेष योग्यजनों को मिलेंगी स्कूटीः मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट 2022-23 में विशेष योग्यजनों के लिए स्कूटियों की संख्या को 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार और पात्रता में उम्र का दायरा भी बढ़ाकर 45 वर्ष किया गया है. इससे विद्यार्थियों, रोजगार के लिए जाने वालों को लाभ मिलेगा. उन्होंने इन स्कूटियों पर राज्य सरकार का एक स्थायी ‘लोगो’ लगाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कुष्ठ रोगियों का सर्वे कराने और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए. बैठक के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ,मुख्यसचिव उषा शर्मा , प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा आदि मौजूद थे.

जयपुर. प्रदेश के विशेष योग्यजनों के अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने विशेष योग्यजनों के पात्रता में उम्र का दायरा बढ़ा दिया (Social Justice and Empowerment Department) है, जिससे अब 5 हजार स्कूटियां मिल सकेगी. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार समाज के वंचित, असहाय सहित सभी जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराने के लिए संवेदनशील है. राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुए हर पात्र व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं के जरिए लाभ पहुंचाया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, इससे जरूरतमंदों को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं.

गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत राज्य में 92 लाख पेंशनर्स को पेंशन दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए. विभागीय अधिकारी भारत के विभिन्न राज्यों और अन्य देशों में सामाजिक सुरक्षा में किए जा रहे कार्यों का अध्ययन करें..

पढ़े:अफसरों की क्लास! सीएम गहलोत आज करेंगे सभी विभागों की समीक्षा, बजट क्रियान्वयन को लेकर जारी होंगे आवश्यक दिशा निर्देश

मई 2022 से मिलेगी बढ़ी हुई पालनहार सहायता राशिः मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी पालनहार योजना में प्रदेश के 5.97 लाख बच्चों के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास सुनिश्चित कराने के लिए मासिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है. वर्ष 2019-20 में 3.88 लाख बच्चे लाभान्वित थे, अब संख्या लगभग दुगुनी हो गई है. योजना में आर्थिक सहायता राशि बढ़ाई गई है, जिसमें अब 0 से 6 आयु के बच्चों के लिए प्रतिमाह 500 रूपए से बढ़ाकर 1500 और 6 से 18 वर्ष आयु के लिए 1000 रूपए से बढ़ाकर 2500 रूपए की आर्थिक सहायता मई 2022 से मिलेगी. उन्होंने कहा कि लाभान्वित बच्चे शिक्षा से जुड़े हुए हैं या नहीं, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए. बच्चों का वार्षिक सत्यापन भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं.

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में बढ़ाई सीटेंः मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या बढ़ाई गई हैं . योजना में 25 करोड़ रूपए बजट प्रावधान को बढ़ाकर 40 करोड़ रूपए किया गया है. इससे कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों की सीटों की संख्या भी 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार हो गई है. इससे प्रदेश के जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग मिलेगी. उन्होंने कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी कराने और सूचीबद्ध संस्थानों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए .

पढ़े: CM गहलोत ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक, कहा-लोग स्वयं हेल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करें नहीं तो सरकार करेगी सख्ती

केंद्र सरकार छात्रवृत्ति का अपना हिस्सा समय पर देंः मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग सुनिश्चित करे कि सभी पात्र विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य सरकार ने अपना 40 प्रतिशत हिस्सा पात्र विद्यार्थियों के बैंक खातों में जमा करा दिया है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अपना 60 प्रतिशत हिस्सा बहुत ही कम विद्यार्थियों के खातों में जमा कराया है. केंद्र सरकार शेष विद्यार्थियों के खाते में भी अपना हिस्सा शीघ्र जमा कराए.

अब 5 हजार विशेष योग्यजनों को मिलेंगी स्कूटीः मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट 2022-23 में विशेष योग्यजनों के लिए स्कूटियों की संख्या को 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार और पात्रता में उम्र का दायरा भी बढ़ाकर 45 वर्ष किया गया है. इससे विद्यार्थियों, रोजगार के लिए जाने वालों को लाभ मिलेगा. उन्होंने इन स्कूटियों पर राज्य सरकार का एक स्थायी ‘लोगो’ लगाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कुष्ठ रोगियों का सर्वे कराने और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए. बैठक के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ,मुख्यसचिव उषा शर्मा , प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा आदि मौजूद थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.