ETV Bharat / city

Gehlot Cabinet Meeting: केंद्र सरकार के पास वैक्सीन की कमी, बड़ी चालाकी से वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज के लिए रखा 9 महीने का गैप- सीएम गहलोत - rajasthan news update

राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने आज कैबिनेट (Gehlot Cabinet Meeting) की ओपन बैठक बुलाई है. जहां मुख्यमंत्री (CM Gehlot on central government) ने कहा कि केंद्र सरकार के पास वैक्सीन की कमी है. इसलिए उन्होंने बड़ी चालाकी से कोरोना (CM Gehlot on Vaccination) की दूसरी डोज के बाद प्रिकॉशन डोज के लिए 9 महीने का गैप निर्धारित किया है.

Gehlot Cabinet Meeting
गहलोत कैबिनेट की ओपन बैठक
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंत्रिपरिषद (Gehlot Cabinet Meeting) की ओपन बैठक बुलाई. सीएम निवास पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल रहे.

मंत्रिपरिषद की ओपन बैठक में सीएम गहलोत (CM Gehlot on Corona) ने विशेषज्ञों से देश के साथ-साथ प्रदेश की कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही सीएम गहलोत (CM Gehlot on central government) ने केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना की एडवाइजरी को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगातार (CM Gehlot on Corona Booster Dose) बूस्टर डोज को लेकर केंद्र को पत्र लिखा जा रहा है.

पढ़ें.Children Vaccination in Rajasthan: 51 लाख से अधिक बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य...घर-स्कूल में भी लगेगी वैक्सीन

यह अच्छी बात है कि सरकार ने बूस्टर डोज का नाम बदलकर प्रिकोशन रखा और दूसरी डोज के बाद यह वैक्सीन लगाने की अनुमति दी, लेकिन केंद्र सरकार ने जो 9 महीने का दायरा निर्धारित किया है वह समझ से परे है. जिस व्यक्ति के दूसरी डोज लगी है. उसके 9 महीने के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगेगी यह समय गैप का क्या मापदंड है. किस तरह केंद्र ने यह समय सीमा निर्धारित किया है. मुझे लगता है कि केंद्र के पास वैक्सीन की कमी है. इसलिए उन्होंने बड़ी चालाकी से यह बीच का रास्ता निकाल दिया.

न्यू ईयर पर नहीं होगी कोई सख्ती

कैबिनेट की ओपन बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि न्यू ईयर को लेकर राजस्थान में सभी होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं, ऐसे में राज्य सरकार की ओर से अगर कोई नई गाइडलाइन जारी होती है तो उसका क्या होगा. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें आपके विभाग की चिंता है. आप निश्चिंत रहिए आपकी इनकम में कोई कमी नहीं होने देंगे. सरकार न्यू ईयर पर किसी तरह की कोई सख्ती नहीं करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि दूसरी डोज लगाने के लिए जो सख्ती राज्य सरकार करने जा रही है वह फरवरी से करेगी. आम जनता को 1 महीने का वक्त देंगे कि वह दूसरी दौज लगवा ले नहीं तो हमें अन्य राज्यों की तरह सख्त कदम उठाने पड़ेंगे.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंत्रिपरिषद (Gehlot Cabinet Meeting) की ओपन बैठक बुलाई. सीएम निवास पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल रहे.

मंत्रिपरिषद की ओपन बैठक में सीएम गहलोत (CM Gehlot on Corona) ने विशेषज्ञों से देश के साथ-साथ प्रदेश की कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही सीएम गहलोत (CM Gehlot on central government) ने केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना की एडवाइजरी को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगातार (CM Gehlot on Corona Booster Dose) बूस्टर डोज को लेकर केंद्र को पत्र लिखा जा रहा है.

पढ़ें.Children Vaccination in Rajasthan: 51 लाख से अधिक बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य...घर-स्कूल में भी लगेगी वैक्सीन

यह अच्छी बात है कि सरकार ने बूस्टर डोज का नाम बदलकर प्रिकोशन रखा और दूसरी डोज के बाद यह वैक्सीन लगाने की अनुमति दी, लेकिन केंद्र सरकार ने जो 9 महीने का दायरा निर्धारित किया है वह समझ से परे है. जिस व्यक्ति के दूसरी डोज लगी है. उसके 9 महीने के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगेगी यह समय गैप का क्या मापदंड है. किस तरह केंद्र ने यह समय सीमा निर्धारित किया है. मुझे लगता है कि केंद्र के पास वैक्सीन की कमी है. इसलिए उन्होंने बड़ी चालाकी से यह बीच का रास्ता निकाल दिया.

न्यू ईयर पर नहीं होगी कोई सख्ती

कैबिनेट की ओपन बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि न्यू ईयर को लेकर राजस्थान में सभी होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं, ऐसे में राज्य सरकार की ओर से अगर कोई नई गाइडलाइन जारी होती है तो उसका क्या होगा. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें आपके विभाग की चिंता है. आप निश्चिंत रहिए आपकी इनकम में कोई कमी नहीं होने देंगे. सरकार न्यू ईयर पर किसी तरह की कोई सख्ती नहीं करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि दूसरी डोज लगाने के लिए जो सख्ती राज्य सरकार करने जा रही है वह फरवरी से करेगी. आम जनता को 1 महीने का वक्त देंगे कि वह दूसरी दौज लगवा ले नहीं तो हमें अन्य राज्यों की तरह सख्त कदम उठाने पड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.