जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 सितंबर को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल (Gehlot nomination for Congress president on 28 Sep) करेंगे. 28 सितंबर को जब गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे, उस समय राजस्थान के मंत्री, विधायक ही नहीं कांग्रेस पदाधिकारी और अग्रिम संगठन के भी नेता-पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
अब तक लगातार यह कयास ही चल रहे थे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन कब करेंगे. अब यह साफ हो चुका है कि गहलोत 28 सितंबर को ही नामांकन दाखिल करेंगे. क्योंकि अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं और राजस्थान को पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे बड़े पद पर आसीन होने का मौका मिलने जा रहा है.
पढ़ें: राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन का समय नहीं, सोनिया, राहुल से करेंगे रिक्वेस्टः प्रताप सिंह खाचरियावास
ऐसे में राजस्थान में उनकी कैबिनेट में शामिल मंत्री और राजस्थान कांग्रेस के विधायक भी नामांकन के दिन 28 सितंबर को दिल्ली में मौजूद रहेंगे. न केवल राजस्थान के मंत्री-विधायक बल्कि राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी और अग्रिम संगठनों के नेता भी इस दौरान दिल्ली में मौजूद रहेंगे. इसके लिए सभी नेताओं को 27 सितंबर को शाम तक दिल्ली पहुंचने के लिए कह दिया गया है.