ETV Bharat / city

केंद्र पर सीएम गहलोत का निशाना, कहा-जहां चुनाव होते हैं ये लोग ED व CBI को एक्टिव कर देते हैं

सीएम अशोक गहलोत (CM Gehlot) शनिवार को डॉ. एस एन सुब्बाराव से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे. 93 वर्षीय सुब्बाराव हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र पर जमकर निशाना साधा.

Ashok Gehlot, CM Gehlot reached SMS Hospital
सीएम गहलोत
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 4:17 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. एस एन सुब्बाराव से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे. 93 वर्षीय सुब्बाराव हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं. सीएम गहलोत ने सुब्बाराव से मुलाकात कर उनके हाल जाने और डॉक्टर्स से उनके स्वास्थ्य का फीडबैक लिया. मीडिया से बात करते हुए सीएम ने उपचुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी कहीं मुकाबले में नहीं है.

पढ़ें- CM गहलोत ने Tweet कर चेताया, कहा- Corona Vaccine की दोनों डोज लगने के बाद भी बूस्टर डोज की जरूरत

सीएम गहलोत सुब्बाराव को भाईजी कहते हैं. सीएम से मुलाकात के दौरान सुब्बाराव ने कहा कि आप आ गए हैं, अब मैं ठीक हो जाउंगा. बता दें कि पिछले साल मुंबई दौरे के दौरान भी गहलोत सुब्बाराव से मिलने पहुंचे थे. गहलोत ने सुब्बाराव से जयपुर में ही रहकर प्रदेश के युवाओं को जागरूक करने की मुहिम चलाने का भी आग्रह किया था.

गहलोत ने बताया कि जब वो 12 साल के थे, उस समय से सुब्बाराव के शिविर में भाग लेने लगे थे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों और तीमारदारों से भी बातचीत की. साथ ही उन्हें राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने के लिए कहा.

बीजेपी कहीं मुकाबले में नहीं है

वहीं, उपचुनाव को लेकर गहलोत ने कहा कि बीजेपी कहीं मुकाबले में नहीं है. वल्लभनगर में तो बीजेपी चौथे स्थान पर रहेगी. राहुल गांधी से मुलाकात की खबरों को गलत बताते हुए कहा कि उस दिन मेरी राहुल गांधी से मुलाकात ही नहीं हुई.

केंद्र पर बोला हमला

सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां ये लोग ईडी, सीबीआई को एक्टिव करते हैं. ये गलत है. लोगों में भय पैदा किया जाता है. देश में भाईचारा होगा, तब ही सुशासन होगा. केंद्र सरकार पूरी तरह फेल हो गई है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सबसे पहले खुद मॉनिटरिंग करें. हकीकत के आधार पर मोदी जी फैसले करें. जनता किसी को माफी करने वाली नहीं है.

सीएम गहलोत का केंद्र पर निशाना

सीएम ने कहा कि देश में किसान सड़कों पर बैठा है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहीं नहीं कोरोना प्रबंधन में भी केंद्र सरकार पूरी तरह फेल हुई. कोरोना में जनता पैदल चली, वो भूली नहीं है.

यह भी पढ़ें. पंजाब के हुए हरीश तो रघु संभालेंगे गुजरात और पायलट का भी पेंच, राजस्थान सरकार कैसे चले ये बड़ा सवाल...मंत्रिमंडल विस्तार से क्या गहलोत देंगे जवाब

यूपी प्रकरण पर बोले सीएम

आगरा पुलिस की ओर से वाल्मिकी परिवार के साथ हुई मारपीट के मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. वो खुद इस तरह के मामले में यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की सोच रहे हैं. अगर कोई दोषी है तो कार्रवाई करें लेकिन बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाए. यूपी पुलिस भरतपुर के युवक और उसके परिवार को लेकर गई थी. उन्होंने सवाल किया कि जब घर की तलाशी ले ली, वहां कुछ नहीं मिला तो क्यों लेकर गई. इस संबंध में आईजी से भी पूरी जानकारी मांगी गई है.

अभियान आम जनता को राहत देने वाला

इस दौरान प्रशासन गांव और प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि अच्छा काम हो रहा है. कुछ कमियां रह सकती है. अभी तक अभियान शुरू होने के बाद छुट्टियों के चलते सिर्फ 8 दिन काम हुआ. इस तरह के अभियान में आम आदमी को राहत मिलती है. उन्होंने कहा कि अधिकारी अच्छा काम रह रहे हैं, ये अवसर जनता को दिया है. उम्मीद है इससे राहत मिलेगी.

कोयले की किल्लत पर बोले मुख्यमंत्री गहलोत

सीएम ने कहा कि उन्होंने आज ही छत्तीसगढ़ सीएम से बात की है. उम्मीद है वहां से कुछ मदद मिलेगी. उत्तर भारत में ज्यादा कमी है लेकिन राजस्थान में इसे कंट्रोल किया गया है. यहां कम लाइट कटौती कर रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक डॉ. एस एन सुब्बाराव से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे. 93 वर्षीय सुब्बाराव हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं. सीएम गहलोत ने सुब्बाराव से मुलाकात कर उनके हाल जाने और डॉक्टर्स से उनके स्वास्थ्य का फीडबैक लिया. मीडिया से बात करते हुए सीएम ने उपचुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी कहीं मुकाबले में नहीं है.

पढ़ें- CM गहलोत ने Tweet कर चेताया, कहा- Corona Vaccine की दोनों डोज लगने के बाद भी बूस्टर डोज की जरूरत

सीएम गहलोत सुब्बाराव को भाईजी कहते हैं. सीएम से मुलाकात के दौरान सुब्बाराव ने कहा कि आप आ गए हैं, अब मैं ठीक हो जाउंगा. बता दें कि पिछले साल मुंबई दौरे के दौरान भी गहलोत सुब्बाराव से मिलने पहुंचे थे. गहलोत ने सुब्बाराव से जयपुर में ही रहकर प्रदेश के युवाओं को जागरूक करने की मुहिम चलाने का भी आग्रह किया था.

गहलोत ने बताया कि जब वो 12 साल के थे, उस समय से सुब्बाराव के शिविर में भाग लेने लगे थे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों और तीमारदारों से भी बातचीत की. साथ ही उन्हें राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने के लिए कहा.

बीजेपी कहीं मुकाबले में नहीं है

वहीं, उपचुनाव को लेकर गहलोत ने कहा कि बीजेपी कहीं मुकाबले में नहीं है. वल्लभनगर में तो बीजेपी चौथे स्थान पर रहेगी. राहुल गांधी से मुलाकात की खबरों को गलत बताते हुए कहा कि उस दिन मेरी राहुल गांधी से मुलाकात ही नहीं हुई.

केंद्र पर बोला हमला

सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां ये लोग ईडी, सीबीआई को एक्टिव करते हैं. ये गलत है. लोगों में भय पैदा किया जाता है. देश में भाईचारा होगा, तब ही सुशासन होगा. केंद्र सरकार पूरी तरह फेल हो गई है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सबसे पहले खुद मॉनिटरिंग करें. हकीकत के आधार पर मोदी जी फैसले करें. जनता किसी को माफी करने वाली नहीं है.

सीएम गहलोत का केंद्र पर निशाना

सीएम ने कहा कि देश में किसान सड़कों पर बैठा है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहीं नहीं कोरोना प्रबंधन में भी केंद्र सरकार पूरी तरह फेल हुई. कोरोना में जनता पैदल चली, वो भूली नहीं है.

यह भी पढ़ें. पंजाब के हुए हरीश तो रघु संभालेंगे गुजरात और पायलट का भी पेंच, राजस्थान सरकार कैसे चले ये बड़ा सवाल...मंत्रिमंडल विस्तार से क्या गहलोत देंगे जवाब

यूपी प्रकरण पर बोले सीएम

आगरा पुलिस की ओर से वाल्मिकी परिवार के साथ हुई मारपीट के मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. वो खुद इस तरह के मामले में यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की सोच रहे हैं. अगर कोई दोषी है तो कार्रवाई करें लेकिन बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाए. यूपी पुलिस भरतपुर के युवक और उसके परिवार को लेकर गई थी. उन्होंने सवाल किया कि जब घर की तलाशी ले ली, वहां कुछ नहीं मिला तो क्यों लेकर गई. इस संबंध में आईजी से भी पूरी जानकारी मांगी गई है.

अभियान आम जनता को राहत देने वाला

इस दौरान प्रशासन गांव और प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि अच्छा काम हो रहा है. कुछ कमियां रह सकती है. अभी तक अभियान शुरू होने के बाद छुट्टियों के चलते सिर्फ 8 दिन काम हुआ. इस तरह के अभियान में आम आदमी को राहत मिलती है. उन्होंने कहा कि अधिकारी अच्छा काम रह रहे हैं, ये अवसर जनता को दिया है. उम्मीद है इससे राहत मिलेगी.

कोयले की किल्लत पर बोले मुख्यमंत्री गहलोत

सीएम ने कहा कि उन्होंने आज ही छत्तीसगढ़ सीएम से बात की है. उम्मीद है वहां से कुछ मदद मिलेगी. उत्तर भारत में ज्यादा कमी है लेकिन राजस्थान में इसे कंट्रोल किया गया है. यहां कम लाइट कटौती कर रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो.

Last Updated : Oct 23, 2021, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.