ETV Bharat / city

जनता के बीच जननायक : सीएम गहलोत काफिला रोक पहुंचे स्कूली और ग्रामीणों के बीच, सरकार की योजनाओं पर की चर्चा - Rajasthan hindi news

सीएम अशोक गहलोत मंगलवार को अचानक ग्रामीण और बच्चों के बीच पहुंच गए (Gehlot reached between villagers). उन्होंने बच्चों से शिक्षा को लेकर चर्चा की.

Gehlot reached between villagers
सीएम गहलोत
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 9:54 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को अचानक अपने चलते काफिले को रोक ग्रामीण और स्कूली बच्चों के बीच पहुंच गए. इतना ही नहीं सीएम गहलोत ने बच्चों से और ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं के बारे में न केवल फीडबैक लिया बल्कि उन्हें उन योजनाओं से जुड़ने के लिए भी कहा (Gehlot between Children).

बाड़ा पदमपुरा से लौटते वक्त अचानक अपने काफिले को रुकवाया और स्कूली बच्चों के बीच पहुंच गए. सीएम गहलोत का बच्चों के बीच रुकने का कोई तय कार्यक्रम नहीं था. लौटते वक्त एक कोचिंग सेंटर के बाहर बैठे स्टूडेंट्स लाइन लगा कर खड़े दिखे तो सीएम ने आगे निकल चुके काफिले को रुकवाया. जिसके बाद उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उनसे शिक्षा को बढावा देने के लिए चलाई जा रही राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा की.

Gehlot reached between villagers
बच्ची से मिलते गहलोत

सीएम गहलोत ने कोचिंग सेंटर के बाहर कतार में बैठकर पेपर हल कर रहे बच्चों को देखकर अपना काफिला रुकवाया और उनसे आत्मीयता से बातचीत की. उन्होंने बच्चों से राज्य सरकार द्वारा खोले जा रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मौजूद बच्चों के अभिभावकों ने सीएम को बताया कि विद्यार्थी जीवन की शुरूआत में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाने के कारण कई बार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पिछड़ जाते हैं. पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की राज्य सरकार की पहल सराहनीय है. जिसका ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें. Battle on Hindu and Hindutva : राहुल गांधी को खुश करने के लिए उनकी हर बचकानी बात का समर्थन करते हैं CM गहलोत : राठौड़

इसके बाद आगे बढ़े गहलोत ने फिर काफिले को रुकवाया (Gehlot discussed with Vilagers). ग्रामीणों को देखकर उनके पास पहुंच गए और सरकारी की योजनाओं पर चर्चा की. गहलोत ने चिरंजीवी योजना के बारे में चर्चा की और उनसे योजना में पंजीकरण करवाने को कहा. उन्होंने ग्रामीणों से मास्क लगाने को भी कहा. साथ ही वैक्सीनेशन में ढिलाई नहीं बरतने का भी आह्वान किया.

ग्रामीणों ने सीएम से कहा कि उन्हें चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी है और निशुल्क उपचार होने के कारण क्षेत्र में करीब-करीब सभी लोग इससे जुड़ चुके हैं. ग्रामीणों ने कोरोना के बेहतर प्रबंधन के लिए सीएम की तारीफ भी की.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को अचानक अपने चलते काफिले को रोक ग्रामीण और स्कूली बच्चों के बीच पहुंच गए. इतना ही नहीं सीएम गहलोत ने बच्चों से और ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं के बारे में न केवल फीडबैक लिया बल्कि उन्हें उन योजनाओं से जुड़ने के लिए भी कहा (Gehlot between Children).

बाड़ा पदमपुरा से लौटते वक्त अचानक अपने काफिले को रुकवाया और स्कूली बच्चों के बीच पहुंच गए. सीएम गहलोत का बच्चों के बीच रुकने का कोई तय कार्यक्रम नहीं था. लौटते वक्त एक कोचिंग सेंटर के बाहर बैठे स्टूडेंट्स लाइन लगा कर खड़े दिखे तो सीएम ने आगे निकल चुके काफिले को रुकवाया. जिसके बाद उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उनसे शिक्षा को बढावा देने के लिए चलाई जा रही राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा की.

Gehlot reached between villagers
बच्ची से मिलते गहलोत

सीएम गहलोत ने कोचिंग सेंटर के बाहर कतार में बैठकर पेपर हल कर रहे बच्चों को देखकर अपना काफिला रुकवाया और उनसे आत्मीयता से बातचीत की. उन्होंने बच्चों से राज्य सरकार द्वारा खोले जा रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मौजूद बच्चों के अभिभावकों ने सीएम को बताया कि विद्यार्थी जीवन की शुरूआत में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाने के कारण कई बार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पिछड़ जाते हैं. पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की राज्य सरकार की पहल सराहनीय है. जिसका ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें. Battle on Hindu and Hindutva : राहुल गांधी को खुश करने के लिए उनकी हर बचकानी बात का समर्थन करते हैं CM गहलोत : राठौड़

इसके बाद आगे बढ़े गहलोत ने फिर काफिले को रुकवाया (Gehlot discussed with Vilagers). ग्रामीणों को देखकर उनके पास पहुंच गए और सरकारी की योजनाओं पर चर्चा की. गहलोत ने चिरंजीवी योजना के बारे में चर्चा की और उनसे योजना में पंजीकरण करवाने को कहा. उन्होंने ग्रामीणों से मास्क लगाने को भी कहा. साथ ही वैक्सीनेशन में ढिलाई नहीं बरतने का भी आह्वान किया.

ग्रामीणों ने सीएम से कहा कि उन्हें चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी है और निशुल्क उपचार होने के कारण क्षेत्र में करीब-करीब सभी लोग इससे जुड़ चुके हैं. ग्रामीणों ने कोरोना के बेहतर प्रबंधन के लिए सीएम की तारीफ भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.