ETV Bharat / city

अपने ही मंत्रियों पर बेअसर रही CM गहलोत की अपील, शादी में बिना मास्क खिंचवाई फोटो

सीएम गहलोत लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील कर रहे हैं. लेकिन उनके मंत्री ही उनकी अपील को नजरअंदाज कर रहे हैं. सोमवार को एक शादी समारोह में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, गोविंद सिंह डोटासरा, वैभव गहलोत और दूसरे कांग्रेसी नेता शामिल हुए. जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. शादी में ये नेता ना तो मास्क लगाए हुए हैं ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं.

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 5:32 PM IST

gehlot government, corona guideline violation
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथान के लिए गाइडलाइन बनाई गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार लोगों से नियमों की पालना की अपील कर रहे हैं. लेकिन उनकी इस अपील का असर उनके अपने मंत्रियों पर ही नहीं हो रहा. मंत्री बिना मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं.

पढ़ें: इस मुद्दे पर UP सीएम योगी के साथ आए गहलोत के विधायक, राजस्थान के लिए भी की 'कानून' की मांग

जयपुर में हुई एक शादी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित अन्य कांग्रेस के नेता बिना मास्क के फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.

भवानी सामोता की बेटी की शादी में ये सभी मंत्री और कांग्रेस नेता शामिल होने गए थे. शादी समारोह सोमवार को जयपुर में हुआ था. तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार के मंत्री ही खुद कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे तो वो आम जनता से किस मुंह से अपेक्षा रखेंगे. मंत्रियों की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि वो नियमों और गाइडलाइन की पालना करें और लोगों के लिए उदाहरण बनें.

बता दें कि मई महीने में एक कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में मुख्य सचेतक महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास और महापौर मुनेश गुर्जर की बिना मास्क लगाए एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसके बाद महेश जोशी ने खुद आगे आकर मास्क नहीं पहनने पर नगर निगम के सिविल लाइन्स जोन कार्यालय में 500 रुपये का चालान भी कटवाया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रताप सिंह खाचरियावास और महापौर मुनेश गुर्जर को ट्रोल भी किया गया था. लेकिन इन दोनों ने आगे आकर न तो चालान कटवाया और न ही कोई सफाई दी.

जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथान के लिए गाइडलाइन बनाई गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार लोगों से नियमों की पालना की अपील कर रहे हैं. लेकिन उनकी इस अपील का असर उनके अपने मंत्रियों पर ही नहीं हो रहा. मंत्री बिना मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं.

पढ़ें: इस मुद्दे पर UP सीएम योगी के साथ आए गहलोत के विधायक, राजस्थान के लिए भी की 'कानून' की मांग

जयपुर में हुई एक शादी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित अन्य कांग्रेस के नेता बिना मास्क के फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.

भवानी सामोता की बेटी की शादी में ये सभी मंत्री और कांग्रेस नेता शामिल होने गए थे. शादी समारोह सोमवार को जयपुर में हुआ था. तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार के मंत्री ही खुद कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे तो वो आम जनता से किस मुंह से अपेक्षा रखेंगे. मंत्रियों की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि वो नियमों और गाइडलाइन की पालना करें और लोगों के लिए उदाहरण बनें.

बता दें कि मई महीने में एक कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में मुख्य सचेतक महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास और महापौर मुनेश गुर्जर की बिना मास्क लगाए एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसके बाद महेश जोशी ने खुद आगे आकर मास्क नहीं पहनने पर नगर निगम के सिविल लाइन्स जोन कार्यालय में 500 रुपये का चालान भी कटवाया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रताप सिंह खाचरियावास और महापौर मुनेश गुर्जर को ट्रोल भी किया गया था. लेकिन इन दोनों ने आगे आकर न तो चालान कटवाया और न ही कोई सफाई दी.

Last Updated : Jul 13, 2021, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.