ETV Bharat / city

CM Ashok Gehlot ने बुलाई आपात बैठक, Corona और Dengue के मामलों की करेंगे समीक्षा - corona review meeting

राजस्थान में कोरोना (Corona) और डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आपात बैठक बुलाई है. गहलोत मुख्यमंत्री निवास पर चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक के चलते सीएम गहलोत ने प्रशासन गांव के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) के कार्यक्रम में भी बदलाव किया है.

CM Ashok Gehlot, Ashok gehlot meeting
CM Ashok Gehlot
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 7:45 AM IST

जयपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे डेंगू (Dengue) और कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आपात बैठक बुलाई है. सुबह 9:30 बजे सीएम गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर बैठक होगी, जिसमे डेंगू (Dengue) और कोरोना के मामलों की समीक्षा की जाएगी. बैठक के चलते सीएम गहलोत ने प्रशासन गांव के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) के कार्यक्रम में भी बदलाव किया है.

पढ़ें- Corona in Jaipur Schools : 2 स्कूली बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, दोनों स्कूलों में 3 दिन के लिए ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक

दरअसल, राजस्थान में कोरोना के आंकड़ों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही डेंगू (Dengue) का कहर भी लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि अभी तक डेंगू के 14 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, जिसमें करीब 40 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना (Corona) और डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए गहलोत ने चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है.

बता दें, इससे पहले साल 2017 में 13 हजार मामले सामने आए थे, जोकि हर साल के मुकाबले डेंगू (Dengue) के मरीजों में सबसे ज्यादा थे. लेकिन इस बार प्रदेश के सभी 33 जिले डेंगू की चपेट में आ गए हैं, जिसमें राजधानी जयपुर, कोटा, जोधपुर समेत 12 ऐसे जिले हैं जहां हालात बेकाबू है.

दीपावली के बाद बढ़े कोविड के मामले

प्रदेश में दीपावली के बाद कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बढ़ती संख्या को लेकर सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की चिंता बढ़ गई है. सरकार को डर है कि कहीं लोगों की लापरवाही से कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) का खतरा नहीं बढ़ जाए. ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि सरकार की ओर से सख्ती की जा सकती है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update: कोरोना से जयपुर में ढाई साल के बच्चे की मौत, 18 नए मामले दर्ज

प्रशासन गांव के संग अभियान में बदलाव

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ 4 जिलों के प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) के दौरे के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन, डेंगू (Dengue) को लेकर बुलाई गई आपात बैठक की वजह से इस दौरे में बदलाव किया गया है. अब सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) चार जिलों की जगह 2 जिलों का ही दौरा करेंगे.

बता दें, चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ऊंखलिया गांव का दौरा स्थगित कर दिया गया है. अब सुबह 10:00 बजे की जगह 11 बजे सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पीसीसी चीफ डोटासरा जयपुर एयरपोर्ट स्टेट हैंगर से बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पोटलिया गांव में पहुंच कर प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) शिविरों का जायजा लेंगे. इसके साथ स्थानीय जनता से संवाद करेंगे.

पढ़ें- गहलोत की चित्तौड़गढ़ यात्रा निरस्त, राजे 23 से मेवाड़ दौरे पर... बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां

दोपहर 2 बजे पोटलिया से रवाना होकर 2:30 त्रिपुर सुंदरी पहुंच कर मां त्रिपुर सुंदरी के दर्शन करेंगे. इसके बाद 3 बजे त्रिपुर सुंदरी से रवाना होकर 3:30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत के एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 4 बजे उदयपुर से रवाना होकर 5:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे.

जयपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे डेंगू (Dengue) और कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आपात बैठक बुलाई है. सुबह 9:30 बजे सीएम गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर बैठक होगी, जिसमे डेंगू (Dengue) और कोरोना के मामलों की समीक्षा की जाएगी. बैठक के चलते सीएम गहलोत ने प्रशासन गांव के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) के कार्यक्रम में भी बदलाव किया है.

पढ़ें- Corona in Jaipur Schools : 2 स्कूली बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, दोनों स्कूलों में 3 दिन के लिए ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक

दरअसल, राजस्थान में कोरोना के आंकड़ों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही डेंगू (Dengue) का कहर भी लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि अभी तक डेंगू के 14 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, जिसमें करीब 40 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना (Corona) और डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए गहलोत ने चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है.

बता दें, इससे पहले साल 2017 में 13 हजार मामले सामने आए थे, जोकि हर साल के मुकाबले डेंगू (Dengue) के मरीजों में सबसे ज्यादा थे. लेकिन इस बार प्रदेश के सभी 33 जिले डेंगू की चपेट में आ गए हैं, जिसमें राजधानी जयपुर, कोटा, जोधपुर समेत 12 ऐसे जिले हैं जहां हालात बेकाबू है.

दीपावली के बाद बढ़े कोविड के मामले

प्रदेश में दीपावली के बाद कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बढ़ती संख्या को लेकर सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की चिंता बढ़ गई है. सरकार को डर है कि कहीं लोगों की लापरवाही से कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) का खतरा नहीं बढ़ जाए. ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि सरकार की ओर से सख्ती की जा सकती है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update: कोरोना से जयपुर में ढाई साल के बच्चे की मौत, 18 नए मामले दर्ज

प्रशासन गांव के संग अभियान में बदलाव

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ 4 जिलों के प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) के दौरे के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन, डेंगू (Dengue) को लेकर बुलाई गई आपात बैठक की वजह से इस दौरे में बदलाव किया गया है. अब सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) चार जिलों की जगह 2 जिलों का ही दौरा करेंगे.

बता दें, चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ऊंखलिया गांव का दौरा स्थगित कर दिया गया है. अब सुबह 10:00 बजे की जगह 11 बजे सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पीसीसी चीफ डोटासरा जयपुर एयरपोर्ट स्टेट हैंगर से बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पोटलिया गांव में पहुंच कर प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan) शिविरों का जायजा लेंगे. इसके साथ स्थानीय जनता से संवाद करेंगे.

पढ़ें- गहलोत की चित्तौड़गढ़ यात्रा निरस्त, राजे 23 से मेवाड़ दौरे पर... बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां

दोपहर 2 बजे पोटलिया से रवाना होकर 2:30 त्रिपुर सुंदरी पहुंच कर मां त्रिपुर सुंदरी के दर्शन करेंगे. इसके बाद 3 बजे त्रिपुर सुंदरी से रवाना होकर 3:30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत के एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 4 बजे उदयपुर से रवाना होकर 5:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.