जयपुर. प्रदेश में लगातार चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार सरकार की ओर से किया जा रहा है. हाल ही में कोविड-19 संक्रमण के दौरान चिकित्सा से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर की भारी कमी देखने को मिली थी. ऐसे में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब 95 करोड़ की चिकित्सा सुविधाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान ICU/NICU/PICU का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
पढ़ें: संघ पर तंज : डोटासरा बोले- परदे के पीछे नहीं, सामने आकर राजनीति करे RSS
मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा में ICU में 20 व NICU में 26 बेड की सुविधा, जोधपुर के उम्मेद चिकित्सालय में ICU में 30, NICU में 30 व PICU में 30 बेड, मथुरादास माथुर अस्पताल में ICU में 30, NICU में 30 बेड, अजमेर के जेएलएन अस्पताल में 50 बेड के ICU की सौगात दी. झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में ICU में 20, NICU में 20 व PICU में 23 बेड, चूरू के पीडीयू कॉलेज में 20 बेड का ICU 10 बेड, बाड़मेर व सीकर मेडिकल कॉलेज में 20 बेड का ICU व 10 बेड का NICU बनेगा.
भीलवाड़ा के सिंधिया मेडिकल कॉलेज में सुविधा डूंगरपुर, पाली व भरतपुर कॉलेज में भी 20 बेड का ICU व 10 बेड का NICU की सौगात दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल से जुड़ी सुविधाओं का विस्तार काफी जरूरी है और हाल ही में कोविड-19 संक्रमण के दौरान मेडिकल सुविधाओं का अभाव भी देखने को मिला था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान अब चिरंजीवी योजना लेकर आया है. टेस्ट व दवाइयां पहले से राजस्थान में फ्री हैं, जिस तरह से राजस्थान मेडिकल में आगे बढ़ रहा है. यह प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है. इलाज के लिए राजस्थान में बाहर से लोग आ रहे हैं, निजी अस्पताल में जो मरीज भर्ती होते हैं, वे भी अब एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट होना चाहते हैं.
गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में हमने सबको साथ लिया. सभी के सहयोग से दूसरी लहर को नियंत्रण में किया. CHC को मजबूत करने का काम चल रहा है. दूसरी वेव ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. हमने तीन मंत्रियों को दिल्ली भेजा था मदद के लिए, मैंने खुद पीएम मोदी से बात की थी. डेल्टा वेरिएंट ने राजस्थान में तबाही मचाई. यह वेरिएंट हमारे देश से ही दूसरी जगह गया.
गहलोत ने चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की पीठ थपथपाई और धर्मगुरुओं को भी सहयोग के लिए साधुवाद दिया. गहलोत ने कहा कि हम मेडिकल सेक्टर में आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं. 33 में से 30 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं.