जयपुर. कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय परसराम मदेरणा की जयंती के अवसर पर मंगलवार को उनकी जीवनी पर आधारित पुस्तक 'धरती पुत्र ' का विमोचन किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस धरती पुत्र पुस्तक का विधिवत रूप से विमोचन किया. वरिष्ठ पत्रकार और लेखक सत्य पारीक द्वारा लिखित इस पुस्तक में मदेरणा के जीवन पर प्रकाश डाला गया है.
जयपुर के चंद्रलोक सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने कार्यक्रम के शुभारंभ में स्वर्गीय परसराम मदेरणा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद मुख्यमंत्री ने पुस्तक का विमोचन किया. इसी मौके पर स्वर्गीय परसराम मदेरणा को याद करते हुए कहा कि मदेरणा हमेशा किसानों और आम जन के नेता थे. उनके दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. साथ ही सीएम ने मदेरणा को अपने राजनीतिक सफर का आदर्श बताया. सीएम ने कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और हमेशा प्रेरणास्रोत रहे हैं.
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी ने भी अपने जीवन के मदेरणा के साथ बिताए अनुभव को साझा किया. कार्यक्रम में मदेरणा की पौत्री और विधायक दिव्या मदेरणा ने अपने दादा स्वर्गीय परसराम मदेरणा की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके राजनीतिक सफर के बारे में जानकारी साझा की.
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, महापौर विष्णु लाटा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और आम जन मौजूद रहे. सभी ने स्वर्गीय परसराम मदेरणा के राजनीतिक सफर को अपना आदर्श बताया. साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए अपने आप को भाग्यशाली समझा.