ETV Bharat / city

Farm Law Repeal: PCC Chief डोटासरा ने PM Modi पर साधा निशाना, कहा- देर आए लेकिन यूपी चुनावों के चलते दुरुस्त आए

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 1:57 PM IST

CM Ashok Gehlot ने कृषि कानून वापस लेने पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. CM ने कहा कि पीएम मोदी को अब किसानों की आय दोगुनी (farmers income doubled) करने के वादे को भी पूरा करना चाहिए. ‘देर आए दुरुस्त आए’ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार ने यूपी चुनाव के मद्देनजर यू टर्न लिया है.

jaipur latest news,  Rajasthan News
डोटासरा और सीएम अशोक गहलोत

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 कृषि कानून वापस लेने पर किसानों के बधाई दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि 'मैं अपनी और प्रदेशवासियों की ओर से किसानों को बधाई देता हूं'.उनके संघर्ष को सलाम करता हूं. मोदी सरकार ने घबराट में यह फैसला लिया है. मोदी सरकार ने कृषि कानून वापस लेने को फैसला यूपी के चुनाव को देखते हुए लिया है. पीएम मोदी को मालूम है कि अगर यूपी में चुनाव हार गए तो फिर 2024 में कामयाब होने के सपने सपने ही रह जाएंगे.

मुख्ममंत्री गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार को किसानों के आय दोगुनी करने के वादे को भी पूरा करना चाहिए. चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री यूपी में डेरा डाले हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda), पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) को यूपी चुनाव (UP Elections) की जिम्मेदीरी सौंपी है. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा में चुनाव हारने की घबराहट पैदा हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद 1 साल तक संघर्ष कर किसानों ने इतिहास बनाया है. मोदी और उनकी सरकार के मंत्रियों को पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों की भावना समझने में देर हुई है. इसी कारण यह संघर्ष चलता रहा किसानों की मौत हुई. भाजपा की प्रकृति में घमंड है. पश्चिम बंगाल में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

सीएम गहलोत

पढ़ें- CM गहलोत ने PM मोदी पर साधा निशाना...Tweet कर कहा- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राजनीतिक लाभ लेना चाह रहे

हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में हुए उपचुनाव में हार के बाद मोदी सरकार ने ₹5 और ₹10 पेट्रोल- डीजल पर कम किए हैं. हम मांग करते हैं कि महंगाई बहुत ज्यादा है. देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजस्थान सरकार एक लाख नौकरियां दे चुकी है और 70 हजार नौकरियों का काम चल रहा है. उसी तरह से भारत सरकार को आगे आना चाहिए. महंगाई की मार बहुत भयंकर है. महंगाई कम करना चाहिए. मैं पीएम मोदी को कहना चाहूंगा कि समय रहते पेट्रोल-डीजल के दाम और कम करें.

पीएम की घोषणा के बाद भी किसानों के मन में शक

प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भी किसानों के मन में शक है. यह क्रेडिबिलिटी का संकट है. इसको भी पीएम मोदी को समझना चाहिए. इसलिए हम बार-बार कह रहे हैं कि देश किस दिशा में जाएगा. इसके लिए ज्यादा कोई नहीं जानता. मोदी सरकार ने जांच एजेंसियों सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग पर दबाव बना रखा है. यह पूरा देश जानता है. जांच एजेंसियां दबाव में काम कर रही है. विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जा रहे हैं.

कोरोना (COVID-19) केसों का बढ़ना चिंताजनक

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हम पूरी तैयारी कर रहे हैं. लेकिन यूरोप में कोविड-19 फिर सिर उठा रहा है. पूरे विश्व में चिंता होना स्वभाविक है. यह भी कहावत है कि यूरोप में जब आता है कोरोना तो उसके 2 महीने बाद एशिया में भी प्रवेश कर जाता है. ऐसे में हमें चिंता है कि राजस्थान और देश में कोरोना की संख्या बढ़ी है. इसीलि शुक्रवार को भी रिव्यू किया है. हमने फैसला किया है प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखेंगे कि देश में बूस्टर डोज जिसे तीसरी डोज कहते हैं वह लगाई जाए. हम मांग कर रहे हैं कि उस पर प्रधानमंत्री विचार करें. तीसरी यानी बूस्टर डोज अलाउ करें ताकि तीसरी लहर आने से बचाव हो सके. छोटे बच्चों के लिए स्कूलों में आना खतरनाक है. तीसरी लहर आनी नहीं चाहिए. हम यही सोच रहे हैं.

डोटासरा ने कहा- किसानों से माफी मांगे पीएम मोदी

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 3 कृषि कानून वापस लेने पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. डोटासरा ने कहा कि किसानों का आंदोलन साल भर से ज्यादा समय से चला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस आंदोलन में अपने जीवन की आहुति देने वाले 700 किसानों से माफी मांगनी चाहिए. डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले को देर आए दुरुस्त आए की तरह कांग्रेस पार्टी देखती है. लेकिन अब भी कांग्रेस पार्टी को लगता है कि इनके मन में खोट है. यह फैसला केवल आगे आने वाले चुनाव को जीतने के लिए लिया जा रहा है.

PCC Chief डोटासरा

पढ़ें- डोटासरा ने PM मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- देश को झूठ बोलने वाला अनुशासनहीन प्रधानमंत्री मिला है

डोटासरा ने कहा कि वैसे भी मोदी सरकार को यह पता था कि सुप्रीम कोर्ट इन तीनों कानूनों को के विरोध में निर्णय देने वाली थी. उसी के चलते मोदी सरकार ने यह निर्णय लिया है. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी, राहुल गांधी के नेतृत्व में हर किसान के संघर्ष के साथ खड़ी है. कांग्रेस और किसान का चोली दामन का साथ है. जब भी किसानों पर कोई दिक्कत आई है तो कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की लीडरशिप में किसानों के साथ खड़ी रही. डोटासरा ने कहा की मोदी सरकार का अहंकार देश के सामने आ गया है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 कृषि कानून वापस लेने पर किसानों के बधाई दी है. सीएम गहलोत ने कहा कि 'मैं अपनी और प्रदेशवासियों की ओर से किसानों को बधाई देता हूं'.उनके संघर्ष को सलाम करता हूं. मोदी सरकार ने घबराट में यह फैसला लिया है. मोदी सरकार ने कृषि कानून वापस लेने को फैसला यूपी के चुनाव को देखते हुए लिया है. पीएम मोदी को मालूम है कि अगर यूपी में चुनाव हार गए तो फिर 2024 में कामयाब होने के सपने सपने ही रह जाएंगे.

मुख्ममंत्री गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार को किसानों के आय दोगुनी करने के वादे को भी पूरा करना चाहिए. चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री यूपी में डेरा डाले हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda), पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) को यूपी चुनाव (UP Elections) की जिम्मेदीरी सौंपी है. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा में चुनाव हारने की घबराहट पैदा हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद 1 साल तक संघर्ष कर किसानों ने इतिहास बनाया है. मोदी और उनकी सरकार के मंत्रियों को पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों की भावना समझने में देर हुई है. इसी कारण यह संघर्ष चलता रहा किसानों की मौत हुई. भाजपा की प्रकृति में घमंड है. पश्चिम बंगाल में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

सीएम गहलोत

पढ़ें- CM गहलोत ने PM मोदी पर साधा निशाना...Tweet कर कहा- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राजनीतिक लाभ लेना चाह रहे

हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में हुए उपचुनाव में हार के बाद मोदी सरकार ने ₹5 और ₹10 पेट्रोल- डीजल पर कम किए हैं. हम मांग करते हैं कि महंगाई बहुत ज्यादा है. देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजस्थान सरकार एक लाख नौकरियां दे चुकी है और 70 हजार नौकरियों का काम चल रहा है. उसी तरह से भारत सरकार को आगे आना चाहिए. महंगाई की मार बहुत भयंकर है. महंगाई कम करना चाहिए. मैं पीएम मोदी को कहना चाहूंगा कि समय रहते पेट्रोल-डीजल के दाम और कम करें.

पीएम की घोषणा के बाद भी किसानों के मन में शक

प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भी किसानों के मन में शक है. यह क्रेडिबिलिटी का संकट है. इसको भी पीएम मोदी को समझना चाहिए. इसलिए हम बार-बार कह रहे हैं कि देश किस दिशा में जाएगा. इसके लिए ज्यादा कोई नहीं जानता. मोदी सरकार ने जांच एजेंसियों सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग पर दबाव बना रखा है. यह पूरा देश जानता है. जांच एजेंसियां दबाव में काम कर रही है. विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जा रहे हैं.

कोरोना (COVID-19) केसों का बढ़ना चिंताजनक

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हम पूरी तैयारी कर रहे हैं. लेकिन यूरोप में कोविड-19 फिर सिर उठा रहा है. पूरे विश्व में चिंता होना स्वभाविक है. यह भी कहावत है कि यूरोप में जब आता है कोरोना तो उसके 2 महीने बाद एशिया में भी प्रवेश कर जाता है. ऐसे में हमें चिंता है कि राजस्थान और देश में कोरोना की संख्या बढ़ी है. इसीलि शुक्रवार को भी रिव्यू किया है. हमने फैसला किया है प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखेंगे कि देश में बूस्टर डोज जिसे तीसरी डोज कहते हैं वह लगाई जाए. हम मांग कर रहे हैं कि उस पर प्रधानमंत्री विचार करें. तीसरी यानी बूस्टर डोज अलाउ करें ताकि तीसरी लहर आने से बचाव हो सके. छोटे बच्चों के लिए स्कूलों में आना खतरनाक है. तीसरी लहर आनी नहीं चाहिए. हम यही सोच रहे हैं.

डोटासरा ने कहा- किसानों से माफी मांगे पीएम मोदी

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 3 कृषि कानून वापस लेने पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. डोटासरा ने कहा कि किसानों का आंदोलन साल भर से ज्यादा समय से चला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस आंदोलन में अपने जीवन की आहुति देने वाले 700 किसानों से माफी मांगनी चाहिए. डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले को देर आए दुरुस्त आए की तरह कांग्रेस पार्टी देखती है. लेकिन अब भी कांग्रेस पार्टी को लगता है कि इनके मन में खोट है. यह फैसला केवल आगे आने वाले चुनाव को जीतने के लिए लिया जा रहा है.

PCC Chief डोटासरा

पढ़ें- डोटासरा ने PM मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- देश को झूठ बोलने वाला अनुशासनहीन प्रधानमंत्री मिला है

डोटासरा ने कहा कि वैसे भी मोदी सरकार को यह पता था कि सुप्रीम कोर्ट इन तीनों कानूनों को के विरोध में निर्णय देने वाली थी. उसी के चलते मोदी सरकार ने यह निर्णय लिया है. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी, राहुल गांधी के नेतृत्व में हर किसान के संघर्ष के साथ खड़ी है. कांग्रेस और किसान का चोली दामन का साथ है. जब भी किसानों पर कोई दिक्कत आई है तो कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की लीडरशिप में किसानों के साथ खड़ी रही. डोटासरा ने कहा की मोदी सरकार का अहंकार देश के सामने आ गया है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.