ETV Bharat / city

राष्ट्रवाद पर रार...गहलोत बोले- भाजपा वोट लेने के लिए हिंदुत्व-राष्ट्रवाद की बात करती है

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 8:34 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार को हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की बात को लेकर (CM Gehlot Target Modi Government) निशाने पर लिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा वोट लेने के लिए हिंदुत्व-राष्ट्रवाद की बात करती है. सुनिए, और क्या कहा...

CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर. राजस्थान सीएम गहलोत ने भाजपा पर तीखा हमला किया है. गहलोत ने कहा कि भाजपा केवल वोट लेने के लिए हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की बात करती है. देश की जनता और युवाओं को भी जल्द समझ में आ जाएगा भाजपा का एजेंडा. लोकतंत्र में जनता का मिजाज कब बदल जाए, कुछ पता नहीं चलता. मुख्यमंत्री ने सोमवार को जयपुर के जोबनेर में किसान मेले के उद्घाटन के बाद (Inauguration of Kisan Fair in Jobner) मीडिया से बातचीत में ये बातें कही.

हिंदुत्व और राष्ट्रवाद को लोग समझ चुके हैं : गहलोत ने कहा कि भाजपा के नेता खाली यह हिंदुत्व की और राष्ट्रवाद की बात कर के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. इनकी बातों में दम नहीं है. यह शासन नहीं कर रहे, खाली वोट लेने के लिए हिंदुत्व की बात करते हैं. वोट लेने के लिए राष्ट्रवाद की बात करते हैं. गहलोत ने कहा कि बीजेपी यह बता दे कि क्या हमलोग राष्ट्रवादी नहीं हैं, क्या देशवासी राष्ट्रवादी नहीं हैं ? इनकी पोल खुलेगी तब इनको झटका लगेगा और तब ही देश की जनता को भी मालूम पड़ेगा, इन लोगों के बारे में कि यह सब सिर्फ वोटों के लिए था.

क्या कहा गहलोत ने...

चुनाव खत्म, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू : गहलोत ने कहा कि चुनाव में 125 दिन तक इन्होंने दाम नहीं बढ़ाए. हम लगातार यह कहते रहे कि जैसे ही चुनाव खत्म होंगे यह दाम बढ़ाने लगेंगे. आप देख रहे हो, दाम बढ़ने लग गए. जनता इन बातों को समझती है. इनकी कथनी और करनी में कितना बड़ा अंतर है. समय आने पर जनता (Jobner Latest News) इनको झटका देगी. यह समझ नहीं पाएंगे क्या हो गया.

जनता का मिजाज कब बदल जाए, पता नहीं चलता : मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 5 में से 4 राज्यों में जीत के बाद भाजपा घमंड में है. भाजपा नेताओं को लगता है कि सबकुछ मिल गया, लेकिन उन्हें भ्रम में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र में जनता का मिजाज कब बदल जाए कुछ पता नहीं चलता है. यह मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं. 1974 इंदिरा गांधी ने परमाणु विस्फोट किया था और पाकिस्तान के दो टुकड़े करके अलग देश बांग्लादेश बना दिया था. बावजूद इसके, इंदिरा गांधी को भी हार का सामना करना पड़ा था तो फिर यह लोग क्या चीज हैं. जब जनता का मूड बदलेगा तो इनका पता भी नहीं चलेगा.

भाजपा का एजेंडा जल्द समझेंगे युवा : मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और महंगाई आसमान पर पहुंच गई है. कल तो जो हम पर आरोप लगा रहे थे, आज उनके पास कोई जवाब नही है. जल्द ही इस देश के नौजवानों को भी एहसास हो जाएगा कि भाजपा के लोगों ने केवल उन्हें हिंदुत्व के नाम पर ठगने का काम किया है. जनता से उनका कोई सरोकार नहीं है. भाजपा का एजेंडा समझने में युवाओं को ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.

पढ़ें : सीएम गहलोत का गृहमंत्री अमित शाह को न्योता, कहा- हम चार्टर प्लेन भेजेंगे...राजस्थान आकर कानून व्यवस्था देखें और नवाचार की जानकारी लें

'जल जीवन' पर काम करना होगा : सीएम गहलोत ने कहा कि कृषि अपने आप में सरकार की प्राथमिकता में है और होनी चाहिए. राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे देश के अंदर होनी चाहिए. हमने 20 साल पहले नारा दिया था, खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में इकट्ठा कैसे हो, बिना पानी के कुछ नहीं हो सकता. गहलोत ने कहा कि आज जल जीवन मिशन चल रहा है. पानी का सोर्स नहीं होगा तो घरों में पानी आएगा कैसे. यह बहुत बड़ी प्रॉब्लम पैदा हो गई है. अभी से ही हर व्यक्ति को चाहिए कि वो पानी बचाने का काम करे.

किसानों के लिए किया अलग से बजट पेश : गहलोत ने कहा कि इस बार बजट में कृषि का अलग से बजट पेश किया, किसानों के लिए अलग छूट दी हमने, 14 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया जिससे 20 लाख किसानों को फायदा मिला. प्रदेश को लेकर हमने कोई कमी नहीं रखी. बिजली के बिल कम हो गए. करीब साढ़े पांच लाख किसानों का बिजली बिल आ ही नहीं रहा है, क्योंकि हमने 1000 रुपये प्रति महीना उनको अनुदान दिया है. उसके लिए तो कोशिश कर रहे हैं कि बूंद-बूंद खेती हो. फव्वारा खेती हो, जिससे कि पानी बचे चारों ओर से हम लोग लगे हुए हैं.

केंद्र में कोई बीजेपी का सांसद या नेता आवाज नहीं उठता : गहलोत ने कहा कि राजस्थान से 25 सांसद हैं, आवाज बुलंद करनी चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि ईस्टर्न कैनाल परियोजना 13 जिलों से जुड़ी हुई है, कटारिया और पूनिया को चाहिए कि वह इस मामले में हमारा सहयोग करें और केंद्र के सामने मामला उठाएं. इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाएं, जिससे कि राजस्थान को लाभ मिल सके.

पढ़ें : CP Joshi Big Statement : विधानसभा में अध्यक्ष को कहना पड़ा, 'मैं दुस्साहस करते हुए दे रहा हूं यह निर्देश'...जानिए पूरा मामला

जयपुर. राजस्थान सीएम गहलोत ने भाजपा पर तीखा हमला किया है. गहलोत ने कहा कि भाजपा केवल वोट लेने के लिए हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की बात करती है. देश की जनता और युवाओं को भी जल्द समझ में आ जाएगा भाजपा का एजेंडा. लोकतंत्र में जनता का मिजाज कब बदल जाए, कुछ पता नहीं चलता. मुख्यमंत्री ने सोमवार को जयपुर के जोबनेर में किसान मेले के उद्घाटन के बाद (Inauguration of Kisan Fair in Jobner) मीडिया से बातचीत में ये बातें कही.

हिंदुत्व और राष्ट्रवाद को लोग समझ चुके हैं : गहलोत ने कहा कि भाजपा के नेता खाली यह हिंदुत्व की और राष्ट्रवाद की बात कर के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. इनकी बातों में दम नहीं है. यह शासन नहीं कर रहे, खाली वोट लेने के लिए हिंदुत्व की बात करते हैं. वोट लेने के लिए राष्ट्रवाद की बात करते हैं. गहलोत ने कहा कि बीजेपी यह बता दे कि क्या हमलोग राष्ट्रवादी नहीं हैं, क्या देशवासी राष्ट्रवादी नहीं हैं ? इनकी पोल खुलेगी तब इनको झटका लगेगा और तब ही देश की जनता को भी मालूम पड़ेगा, इन लोगों के बारे में कि यह सब सिर्फ वोटों के लिए था.

क्या कहा गहलोत ने...

चुनाव खत्म, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू : गहलोत ने कहा कि चुनाव में 125 दिन तक इन्होंने दाम नहीं बढ़ाए. हम लगातार यह कहते रहे कि जैसे ही चुनाव खत्म होंगे यह दाम बढ़ाने लगेंगे. आप देख रहे हो, दाम बढ़ने लग गए. जनता इन बातों को समझती है. इनकी कथनी और करनी में कितना बड़ा अंतर है. समय आने पर जनता (Jobner Latest News) इनको झटका देगी. यह समझ नहीं पाएंगे क्या हो गया.

जनता का मिजाज कब बदल जाए, पता नहीं चलता : मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 5 में से 4 राज्यों में जीत के बाद भाजपा घमंड में है. भाजपा नेताओं को लगता है कि सबकुछ मिल गया, लेकिन उन्हें भ्रम में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र में जनता का मिजाज कब बदल जाए कुछ पता नहीं चलता है. यह मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं. 1974 इंदिरा गांधी ने परमाणु विस्फोट किया था और पाकिस्तान के दो टुकड़े करके अलग देश बांग्लादेश बना दिया था. बावजूद इसके, इंदिरा गांधी को भी हार का सामना करना पड़ा था तो फिर यह लोग क्या चीज हैं. जब जनता का मूड बदलेगा तो इनका पता भी नहीं चलेगा.

भाजपा का एजेंडा जल्द समझेंगे युवा : मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और महंगाई आसमान पर पहुंच गई है. कल तो जो हम पर आरोप लगा रहे थे, आज उनके पास कोई जवाब नही है. जल्द ही इस देश के नौजवानों को भी एहसास हो जाएगा कि भाजपा के लोगों ने केवल उन्हें हिंदुत्व के नाम पर ठगने का काम किया है. जनता से उनका कोई सरोकार नहीं है. भाजपा का एजेंडा समझने में युवाओं को ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.

पढ़ें : सीएम गहलोत का गृहमंत्री अमित शाह को न्योता, कहा- हम चार्टर प्लेन भेजेंगे...राजस्थान आकर कानून व्यवस्था देखें और नवाचार की जानकारी लें

'जल जीवन' पर काम करना होगा : सीएम गहलोत ने कहा कि कृषि अपने आप में सरकार की प्राथमिकता में है और होनी चाहिए. राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे देश के अंदर होनी चाहिए. हमने 20 साल पहले नारा दिया था, खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में इकट्ठा कैसे हो, बिना पानी के कुछ नहीं हो सकता. गहलोत ने कहा कि आज जल जीवन मिशन चल रहा है. पानी का सोर्स नहीं होगा तो घरों में पानी आएगा कैसे. यह बहुत बड़ी प्रॉब्लम पैदा हो गई है. अभी से ही हर व्यक्ति को चाहिए कि वो पानी बचाने का काम करे.

किसानों के लिए किया अलग से बजट पेश : गहलोत ने कहा कि इस बार बजट में कृषि का अलग से बजट पेश किया, किसानों के लिए अलग छूट दी हमने, 14 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया जिससे 20 लाख किसानों को फायदा मिला. प्रदेश को लेकर हमने कोई कमी नहीं रखी. बिजली के बिल कम हो गए. करीब साढ़े पांच लाख किसानों का बिजली बिल आ ही नहीं रहा है, क्योंकि हमने 1000 रुपये प्रति महीना उनको अनुदान दिया है. उसके लिए तो कोशिश कर रहे हैं कि बूंद-बूंद खेती हो. फव्वारा खेती हो, जिससे कि पानी बचे चारों ओर से हम लोग लगे हुए हैं.

केंद्र में कोई बीजेपी का सांसद या नेता आवाज नहीं उठता : गहलोत ने कहा कि राजस्थान से 25 सांसद हैं, आवाज बुलंद करनी चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि ईस्टर्न कैनाल परियोजना 13 जिलों से जुड़ी हुई है, कटारिया और पूनिया को चाहिए कि वह इस मामले में हमारा सहयोग करें और केंद्र के सामने मामला उठाएं. इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाएं, जिससे कि राजस्थान को लाभ मिल सके.

पढ़ें : CP Joshi Big Statement : विधानसभा में अध्यक्ष को कहना पड़ा, 'मैं दुस्साहस करते हुए दे रहा हूं यह निर्देश'...जानिए पूरा मामला

Last Updated : Mar 28, 2022, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.