जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत भारत सरकार की तरफ से जारी सामग्री एवं प्रशासनिक मद में केन्द्रीयांश राशि के अनुपात में राज्यांश राशि 11 करोड़ 27 लाख रुपए का अतिरिक्त प्रावधान कर राज्य निधि मद से 119 करोड़ 53 लाख 14 हजार रुपए रिलीज किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
ड्रग कन्ट्रोलर के बजट मद में अतिरिक्त प्रावधान को स्वीकृति
सीएम अशोक गहलोत ने ड्रग कन्ट्रोलर के बजट मदों में केन्द्रीयांश के रूप में उपलब्ध राशि 14 करोड़ 90 लाख के अनुपात में राज्यांश के रूप में 9 करोड़ 95 लाख रुपए के अतिरिक्त प्रावधान को भी मंजूरी दी है.
बीडा में 9 नए पद सृजित, 27 रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी
मुख्यमंत्री ने भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) में 9 नवीन पदों के सृजन और 27 रिक्त पदों को सीधी भर्ती/पदोन्नति से भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. नवीन सृजित पदों का सम्पूर्ण वित्तीय भार बीडा की तरफ से वहन किया जाएगा. नवीन सृजित पदों में एक अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आरएएस) और एक सहायक विधि परामर्शी का पद प्रतिनियुक्ति का होगा. इनके अलावा सहायक नगर नियोजक, वरिष्ठ प्रारूपकार, सहायक प्रोग्रामर के एक-एक पद, कनिष्ठ प्रारूपकार एवं सूचना सहायक के दो-दो पद शामिल हैं.
तीन पदों के सृजन को मंजूरी
अशोक गहलोत ने नव स्थापित न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश जयपुर महानगर-द्वितीय में अभियोजन अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के एक-एक पद के सृजन को मंजूरी प्रदान की है.