जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कई बड़े अहम फैसले लिए. सीएम गहलोत शुक्रवार को दिन भर सचिवालय में रहे और कई विभागों के कामों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम गहलोत ने कई अहम प्रस्ताव को स्वीकृति भी दी, जिसमें कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा में एक साल की छूट और प्रदेश में एलोवेरा जेल एण्ड जूस प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं.
दरअसल, सीएम गहलोत शुक्रवार को सीएमओ में अधिकारियों के उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 5 हजार पदों पर की जाने वाली कांस्टेबल भर्ती-2019 के लिए अभ्यर्थियों को आयु सीमा में एक वर्ष की शिथिलता प्रदान करने और आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 दिन और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती के लिए 4 दिसम्बर 2019 को विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2020 को आधार मानकर की गई थी. अब आयु की गणना एक जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस कांस्टेबल के लिए गत भर्ती वर्ष 2018 में हुई थी. इसमें अभ्यर्थियों के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2019 को आधार मानकर की गई थी. चूंकि वर्ष 2019 में कांस्टेबल की भर्ती नहीं हो सकी, इसलिए गहलोत ने अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है.
प्रदेश में स्थापित होगा एलोवेरा जेल और जूस प्रोडक्शन प्लांट
वहीं, प्रदेश में कोरियाई कम्पनी को एलोवेरा जेल एण्ड जूस प्रोडक्शन प्लांट स्थापित के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. यह कंपनी प्रारंभ में 5 मिलियन डॉलर का निवेश कर 10 हजार टन एलोवेरा जेल और जूस का उत्पादन करेगी. 5 वर्ष में कंपनी को अपना निवेश 31 मिलियन डॉलर तक बढ़ाकर 40 हजार टन जेल एवं जूस का उत्पादन करने की योजना है.
पढ़ें- समाज को संदेश देने वाली फिल्मों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगीः सीएम गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शुक्रवार को कोरियाई कंपनी केबीएम के चेयरपर्सन हॉन्ग रे रोह और सीईओ जस्टिन ली से इस संबंध में मुलाकात की. उन्होंने जोधपुर जिले में इस निवेश के लिए प्रस्ताव दिया है. मुख्यमंत्री ने कंपनी के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव सहयोग करेगी. इस दौरान उद्योग आयुक्त मुक्तानंद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.