जयपुर. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 30 जनवरी, 1948 को नाथू राम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस दिन गांधी ने अपनी देह तो त्याग दी थी, लेकिन उनके आदर्श और सिद्धांत आज भी जिंदा हैं. दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कई गणमान्य लोगों ने उन्हें याद किया.
शहीद दिवस पर बापू को नमन...
महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. गहलोत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में गहलोत ने लिखा, "हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. सत्य, अहिंसा और करुणा के सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन हमारे लिए मार्गदर्शक की तरह होना चाहिए."
यह भी पढ़ेंः स्पेशलः अपराध और नशे की रोकथाम के लिए पहल, पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन क्रैक डाउन'
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने भी बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. राजे ने ट्विटर पर बापू के नाम दो ट्वीट किए.
अपने पहले ट्वीट में राजे ने लिखा, "गांधी जी ने आजीवन सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. स्वतंत्रता समर में अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी का अध्याय लिखने वाले अमर शहीदों पर हमें गर्व है."
अपने दूसरे ट्वीट में राजे ने लिखा, "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर दीप 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आइए, इस अवसर पर हम सभी बापू के सिद्धांत व आदर्शों का अनुसरण कर देश की उन्नति में भागीदार बने तथा महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लें।"